MP PHQ News: अवैध हथियार बनाने वाले अंतर्राज्यीय नेटवर्क का खुलासा, पिस्टल और सैकड़ों बैरल बरामद
भोपाल। एमपी पुलिस ने अवैध हथियारों का कारोबार करने वालों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। एमपी एटीएस ने खरगोन जिले के गोगांवा थाना क्षेत्र के सिग्नूर में चल रही अवैध आर्म्स फैक्ट्री पर दबिश दी। यहां से संचालित अंतर्राज्यीय नेटवर्क खुलासा किया गया है। एटीएस ने 19 मार्च को खरगोन जिले के कसरावद थाना क्षेत्र के ग्राम सरवल देवला निवासी राहुल पिता नानूराम यादव को खंडवा व सिग्नूर निवासी गुरुबख्त पिता लाल सिंह पटवा सिकलीगर को खरगोन से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर खरगोन के सिग्नूर में चल रही फैक्ट्री पर छापा मारा। इस फैक्ट्री से पुलिस (MP PHQ News) ने अवैध हथियार बनाने के औजार, अर्द्धनिर्मित पिस्टल, कम्पलीट पिस्टल और सैकड़ों बैरल बरामद की।
यह सामान किया गया है जब्त
पुलिस मुख्यालय (PHQ) से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को बताया कि उक्त बैरल गुजरात के सूरत से सप्लाई की जा रही थी। ऐसा पहली बार है कि, इतनी बड़ी संख्या में पिस्टल में उपयोग की जाने वाली अच्छी क्वालिटी की बैरल, अन्य कलपुर्जे एवं रॉ मटेरियल अन्तर्राज्यीय स्तर पर जब्त किए गए हैं। एटीएस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार प्रत्येक माह लगभग 500 से अधिक बैरल सूरत से गुरुबख्त तक पहुंच रही थी। गुरुबख्त सिंह के अलावा अन्य अवैध हथियार निर्माताओं की जानकारी भी ज्ञात की जा रही है, जो सूरत अथवा अन्य क्षेत्रों से, अच्छी लेथ मशीनों से बनी पिस्टल में उपयोग की जाने वाली बैरल, अन्य कलपुर्जे एवं रॉ मटेरियल मंगा रहे हैं। इस संबंध में थाना एटीएस/एसटीएफ, भोपाल में 04/2024 धारा 25/27 (आर्म्स एक्ट का प्रकरण) दर्ज कर लिया गया है। मुख्य आरोपी राहुल यादव (Rahul Yadav) एवं गुरुबख्त सिंह (Gurbakht Singh) को गिरफ्तार किया गया है। एटीएस ने फैक्ट्री से पांच पिस्टल, दो अधबनी पिस्टल, आठ जिंदा राउंड, एक अधबनी बैरल, एक अधबनी अपर स्लाइड, चार फाइबर बट ग्रिप, 192 चेंबर बैरल, 96 शटर नाली चौकोर, एक आरी, एक ग्राइंडर, एक संडासी, एक कानस, एक छैनी, एक गोल कानस और लोहे की एक हथौड़ी जब्त की है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।