Bhopal News: एसबीआई का एटीएम हुआ कई बार टैंपर

Share

Bhopal News: कई किस्तों में कई महीनों से शातिर चोर निकाल रहा था सिर्फ पांच सौ रूपए, निगरानी करने वाली एजेंसी के कर्मचारी ने दर्ज कराई एफआईआर

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम सुरक्षित नहीं है। यह खुलासा एक एफआईआर के बाद हुआ है। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र की है। यहां लगे एटीएम को कई बार टैंपर किया गया। जिसने उसको टैंपर किया वह केवल पांच सौ रूपए निकालकर ले जाता था। इस कारण गड़बड़ी तुरंत समझ नहीं आई। लेकिन, तकनीकी टीम ने जाकर वहां उसका निरीक्षण किया तो वह शरारत समझ में आई। अब पुलिस उस एटीएम के वीडियो फुटैज की मदद से ऐसा करने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है।

ऐसे उजागर हुई गड़बड़ी

स्टेशन बजरिया थाना पुलिस के अनुसार 22 मार्च की शाम लगभग साढ़े सात बजे 73/23 धारा 379 खुले स्थान से चोरी का मामला दर्ज किया गया है। यह घटना सेमरा स्थित पुरूषोत्तम नगर के नजदीक लगे एसबीआई एटीएम (SBI ATM) में हो रही थी। जिसकी शिकायत थाने पहुंचकर रोहित नगर निवासी मुकेश मालवीय (Mukesh Malviya) पिता जीवन लाल मालवीय उम्र 43 साल ने दर्ज कराई। वे शाहपुरा स्थित रोहित नगर फेज—2 में रहते हैं। मुकेश मालवीय एफएसएस कंपनी (FSS Company) में टेरेट्री मैनेजर हैं। उन्होंने पुलिस को इस घटना के संबंध में आवेदन दिया है। जिसमें बताया गया है कि आरोपी एटीएम का शटर टैपरिंग कर रहा था। ऐसा इसी एटीएम में कई बार किया जा चुका है। जिस कारण मशीन की बारीकी से जांच की गई थी। हर बार वारदात के बाद आरोपी केवल पांच सौ रूपए निकालकर भाग जाता था।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Lock Down Effect: बिजली काटी तो सहायक प्रबंधक को पीटा
Don`t copy text!