Bhopal News: फीडर बस की टक्कर से पुलिस अधिकारी की मौत

Share

Bhopal News: पुलिस कमिश्नर कार्यालय में ड्यूटी पर जाते वक्त मारी थी कटियार ब्रदर्स की बस ने टक्कर, चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। तेज रफ्तार फीडर बस की टक्कर से बाइक सवार पुलिस अधिकारी की मौत हो गई। दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र की है। हादसे में मृत अधिकारी पुलिस कमिश्नर कार्यालय में तैनात थे। पुलिस ने टक्कर मारने वाली कटियार ब्रदर्स की बस के ड्रायवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने उस बस को जब्त भी कर लिया है।

इन धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा

अरेरा हिल्स (Arera Hills) थाना पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना 18 जुलाई की सुबह साढ़े ग्यारह बजे हुई थी। हादसा मालवीय नगर (Malviya Nagar) स्थित पीपुल्स अस्पताल (People Hospital) के नजदीक हुआ था। हादसे में सुरेंद्र सिंह विष्ट (Surendra Singh Visht) पिता स्वर्गीय विशाल सिंह विष्ट उम्र 50 साल की मौत हुई थी। वे कमला नगर स्थित 25वीं ​बटालियन के स्टाफ क्वार्टर में रहते थे। घटना के वक्त सुरेंद्र सिंह विष्ट बाइक एमपी—04—क्यूएम—2953 पर सवार थे। उन्हें कटियार ब्रदर्स (Katiyar Brothers) की बस (Bus) एमपी—04—पीए—2382 के चालक ने टक्कर मार दी थी। हादसे में उनकी तुरंत मौत हो गई थी। मामले की जांच एसआई सुरेश कुमार पांडे (SI Suresh Kumar Pandey) कर रहे हैं। अरेरा हिल्स पुलिस मर्ग 14/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। जिसके बाद 244/23 धारा 304—ए (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने के कारण हुई मौत का प्रकरण) दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP BJP News : चुनाव के लिए कोर कमेटी गठित
Don`t copy text!