Bhopal News: चार घंटे बाद पुलिस पहुंची भी तो उसने मनमर्जी से लूट का मामला मारपीट में दर्ज करने की बात बोली, चार आरोपियों ने कैब ड्रायवर की लोहे के कड़े से वार करके नाक तोड़ी, डंडों से पीटकर हाथ—पैर फ्रैक्चर किया
भोपाल। सरेराह दबंगई दिखाते हुए चार लोगों ने एक कैब ड्रायवर को बुरी तरह से पीटकर जख्मी कर दिया। मामला यहां तक सामान्य था। लेकिन, जब पुलिस चार घंटे तक नहीं पहुंची तो पीड़ित का इलाज ही शुरु नहीं हो सका। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में सोशल मीडिया में जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस किरकिरी से बचने मौके पर पहुंची। इसके बावजूद भी पुलिस ने अपनी मनमर्जी का मामला बताकर जांच का विषय बता दिया।
यह है घटनाक्रम जिसको वीडियो बनाकर बांटा गया
यह वारदात 11 दिसंबर की दोपहर में हुई थी। पीड़ि़त खानूगांव निवासी मशरुर अली (Masrur Ali) है। उसने वीडियो में बताया है कि वह दोपहर में करीब तीन बजे पंचवटी कॉलोनी (Panchwati Colony) के एक होटल में महिला सवारी को छोड़कर लौट रहा था। तभी रास्ते में अचानक एक लोडिंग आटो में सवार चार युवकों ने बीच सड़क पर अपना वाहन खड़ा दिया। उसने हार्न बजाया तो आरोपियों ने गाली—गलौज शुरु कर दी। विरोध करने पर युवकों ने पहले नाम पूछा फिर दो युवकों ने उसके हाथ पकड़ लिए। एक आरोपी ने उसकी नाक पर कड़े से प्रहार कर दिया। जिस कारण वह बुरी तरह से लहुलूहान हो गया। एक साथी वाहन से डंडे लेकर आया। उसको बुरी तरह से पीटा जाने लगा। वहां सैंकड़ों लोग ऐसा होते हुए देख भी रहे थे। आरोपियों ने जेब से दो हजार रुपए भी निकाल लिए। उसका मोबाइल भी छीनने का प्रयास किया। जिसमें वह कामयाब नहीं हो सके। उसने बताया कि लोडिंग वाहन में पानी से भरे कैम्पर थे। इधर, पुलिसकर्मियों का कहना है कि वह रुपए छीनने की जगह गिरना लिखाए। इसके लिए उस पर दबाव बनाया गया। करीब पांच घंटे बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी। पुलिस का कहना है कि मारपीट करने वालों के वाहन का नंबर पता चल गया है। उनके भी बयान दर्ज किए जाएंगे। जिससे घटना की वास्तविक स्थिति पता चल सकेगी। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।