Bhopal News: ट्रांसपोर्टर को पीटा

Share

Bhopal News: औरायन स्कूल के सामने खड़ी कार का साइड मिरर तोड़ने पर शुरु हुआ था विवाद, दूसरी कार में सवार महिला और पुरुष के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। ट्रांसपोर्ट कंपनी के एक मालिक के साथ मारपीट की गई है। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहपुरा स्थित औरायन स्कूल (Auryan School) के सामने हुई है। पीड़ित परिवार कार लेकर स्कूल से आ रहे बच्चे को पिक करने के लिए खड़े थे। तभी पीछे से आई दूसरी कार के चालक ने उनकी कार का साइड मिरर तोड़ दिया था। इसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद उनके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

यह नाम बताकर ट्रैवल्स कंपनी के मालिक को पीटा

शाहपुरा (Shahpura) थाना पुलिस के अनुसार कृष्ण कुमार राठौर (Krishna Kumar Rathore) पिता गोपी किशन राठौर उम्र 38 साल मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित शिवा रॉयल पार्क कॉलोनी (Shiva Royal Park Colony) में रहते हैं। उनकी कृष्णा ट्रेवल्स (Krishna Travels) नाम से ट्रांसपोर्ट कंपनी हैं। उन्होंने बताया कि वे बेटे को लेने स्कूल गए थे। उनके साथ कार में पत्नी तनवी राठौर (Tanvi Rathore) और बेटी भी थी। तभी उनकी कार (Car) एमपी—04—सीएन—0539 का साइड मिरर एमपी—09—डीडी—6920 के चालक ने पीछे से आकर तोड़ दिया। वे कार से निकलकर उसके पास पहुंचे तो ड्राइव कर रहा शख्स मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। उनके बाजू में बैठी महिला ने बोला मैं उनकी पत्नी हूं बोलो क्यों बोलना है। वह उतरकर टूटा साइड मिरर देख रही थी। तभी उसका पति कार से निकलकर आया और गाली—गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। इस दौरान वह अपना नाम अतुल अग्रवाल (Atul Agrawal) बोलकर धमका भी रहा था। हमले में उसके बेटे ने भी साथ दिया। यह घटना 27 सितंबर की सुबह लगभग 11 बजे हुई थी। जिसमें पुलिस ने प्रकरण 300/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पिता—पुत्र को बनाया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बीटेक की छात्रा थाने पहुंची 
Don`t copy text!