Bhopal News: क्रिकेटर की डिमांड से परेशान हो गई थी युवती 

Share

Bhopal News: एक सप्ताह पूर्व बंधक बनाकर नकदी, मोबाइल छीनने वाले आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, दो विधि विरोधी बालक समेत पांच लोग गिरफ्तार

Bhopal News
ऐशबाग थाना, भोपाल शहर— फाइल फोटो

भोपाल। क्रिकेटर को बंधक बनाकर मारपीट करने और उससे नकदी छीनने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। यह वारदात लगभग एक सप्ताह पूर्व भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग इलाके में हुई थी। पुलिस ने दो विरोधी बालक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी युवती है जिसका कहना है कि वह क्रिकेटर की डिमांड से परेशान हो गई थी। वह उसको एकतरफा प्रेम करने लगा था। जबकि वह उससे दूरी बनाना चाहती थी।

यह था वह पूरा घटनाक्रम जिस पर जांच कर रही थी पुलिस

ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार 20 अक्टूबर को अमित कुमार शर्मा (Amit Kumar Sharma) पिता नत्थूराम शर्मा उम्र 23 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) थाना क्षेत्र स्थित निजामुद्दीन कॉलोनी के पास कर्मवीर नगर (Karmveer Nagar) में रहता है। वह एफसीसी क्लब (FCC Cricket Club) के लिए क्रिकेट खेलता है। उसकी गर्लफ्रेंड खुशी उर्फ खुशबू देवी वर्मा (Khushi@Khushbu Devi Verma) है। उसकी नाबालिग सहेली ने फोन करके बताया कि तबीयत खराब है। वह ऐशबाग स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी (Housing Board Colony) पहुंचा। उसके साथ दोस्त आशीष कुमार (Ashish Kumar) भी था। खुशी के घर पर तीन लड़के मिले। जिन्होंने उसके साथ खुशी उर्फ खुशबू देवी वर्मा से बातचीत करने को लेकर पीटा। इसके बाद खुशी तथा तीनों लडके परवलिया सड़क स्थित रंगीला पंजाब ढाबा ले गए। आरोपियों ने ओला कैब बुक करी थी। इसके बाद तीनों लड़के और खुशबू देवी वर्मा डायमंड ढाबा (Diamond Dhaba) ले गए। यहां पर उसके एटीएम से साढ़े छह हजार रुपए निकाले। इसके अलावा अमित कुमार शर्मा के पास रखे 15 हजार रुपए भी छीन लिए। दोस्त का मोबाइल और उससे भी नकदी आरोपियों ने छीन ली थी। इसके बाद कैरियर कॉलेज (Career College) के ग्राउंड के सामने छोड़कर आरोपी ओला से भाग गए थे। इस मामले में प्रकरण 451/24 दर्ज किया गया था।

माता—पिता के भोपाल आने का इंतजार

पुलिस ने ओला केब (OLA Cab) का नंबर हासिल करके आरोपियों की जानकारी जुटाई। जिसके बाद सबसे पहले खुशी उर्फ खुशबू देवी वर्मा पुत्री तीर्थ लाल वर्मा उम्र 22 साल को गिरफ्तार किया गया। वह मूलत: रीवा (Rewa) जिले की रहने वाली है। यहां पढ़ाई करने आई थी। वह ऐशबाग स्थित गुरुनानकपुरा (Gurunanakpura) में अवतार सिंह (Awatar Singh) के मकान में किराए से रहती है। खुशबू देवी वर्मा की पहचान उसकी नाबालिग सहेली के जरिए हुई ​थी। दूसरा आरोपी मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) पिता शब्बन कैफ उम्र 18 साल है। जबकि तीसरा आरोपी आरिश खान (Arish Khan) पिता बरकत उल्लाह खान उम्र 19 साल है। दोनों आरोपी टीला जमालपुरा (Teela Jamalpura) थाना क्षेत्र में रहते हैं। आरोपियों ने कबूला है कि यह वारदात उन्होंने खुशबू देवी वर्मा के कहने पर की थी। इसके अलावा पुलिस ने दो विधि विरोधी बालिका को हिरासत में लिया है। पुलिस ने दो मोबाइल, नकदी पांच हजार रुपए समेत करीब 50 हजार रुपए का माल बरामद कर लिया है। पुलिस ने खुशी के माता—पिता को भोपाल बुलाया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Crime : राजगढ़ में चार साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
Don`t copy text!