Bhopal News: देवर और ननद ने 50 हजार रूपए के लेन—देन विवाद पर मचाया था बवाल, थाने में मुकदमाा दर्ज
भोपाल। आशा कार्यकर्ता गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसकी आंख के नीचे धारदार चीज से प्रहार किया गया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बिलखिरिया इलाके की है। हमलावर भाई—बहन है जो कि आशा कार्यकर्ता के रिश्ते में देवर और ननद लगते हैं। हमले की वजह 50 हजार रूपए का लेन—देन बताया जा रहा है।
इस कारण पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
बिलखिरिया थाना पुलिस के अनुसार हमले की यह घटना 28 मार्च की सुबह सात बजे हुई थी। घटना की जानकारी पुलिस को जेपी अस्पताल (JP Hospital) से चिकित्सकों ने दी थी। जख्मी कीर्ति शर्मा (Kirti Sharma) पति सुरेश शर्मा उम्र 39 साल के बयान दर्ज किए गए। वह कोलुआ खुर्द गांव में रहती है। उसने बताया कि वह आशा कार्यकर्ता है। उस पर हमला दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) और ननद रामदेवी शर्मा (Ramdevi Sharma) ने किया है। मामले की जांच करने एएसआई शेर सिंह (ASI Sher Singh) जेपी अस्पताल पहुंचे थे। जिसके आधार पर 91/23 धारा 323/324/506/34 (मारपीट, धारदार हथियार से हमला, धमकाना और एक से अधिक आरोपी का मामला) दर्ज किया गया। कीर्ति शर्मा अभी जेपी अस्पताल में भर्ती है। पीड़िता ने बताया कि देवर उससे उधार ली गई रकम 50 हजार रूपए मांग रहा था। इस पर पीड़िता ने बोला कि वह गेहूं बेचकर जल्द वापस कर देगी। तभी ननद रामदेवी शर्मा उसे गालियां देने लगी। इसके बाद घर में हुए कलह के दौरान ही धारदार हथियार से हमला किया गया था।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।