MP Corrupt Officer: चुनाव ड्यूटी में निलंबित टीचर को बहाली कराने के बदले में मांग रहा था रिश्वत, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में हुई कार्रवाई
भोपाल/दतिया/ग्वालियर। निर्वाचन कार्यालय में अटैच एक शिक्षक को रिश्वत (MP Corrupt Officer) लेते हुए रंगे हाथों दबोचा गया है। यह कार्रवाई ग्वालियर ईओडब्ल्यू की तरफ से की गई है। आरोप है कि भ्रष्टाचारी टीचर चुनाव कार्यक्रम के दौरान निलंबित चल रहे दूसरे टीचर की बहाली कराने के लिए पैसा मांग रहा था।
ऐसे सामने आई थी शिकायत
ग्वालियर ईओडब्ल्यू (Gwalior EOW) पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 09 जनवरी को राकेश शिवहरे (Rakesh Shivhare) पिता भगवान दास शिवहरे उम्र 55 साल ने शिकायत की थी। वे दतिया (Datia) जिले का रहने वाला है। राकेश शिवहरे टीचर है। उनके पिता भगवान दास शिवहरे (Bhagwan Das Shivhare) को गले का कैंसर है। वह नवंबर, 2024 में पिता को ट्रीटमेंट कराने मुंबई ले गया था। इस दौरान वह बीएलओ से संबंधित कलेक्टर के आदेश को देख नहीं पाया। उन पर चुनाव के दौरान लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया था। उसे कलेक्टर समेत अन्य अधिकारियों ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए बहाल करने के लिए बोल दिया था। लेकिन, निर्वाचन कार्यालय में तैनात आलोक खरे उर्फ बृजभूषण खरे (Alok Khare@Brajbhushan Khare) 30 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। प्राथमिक जांच में आरोप साबित पाए गए। जिसके बाद आरोपी से सौदा 25 हजार रुपए में तय हुआ। वह सात हजार रुपए पहले ले चुका था। वह दो दिन के भीतर में 25 हजार रुपए का इंतजाम करने के लिए बोल रहा था। जबकि राकेश शिवहरे के पास पिता के इलाज में आए खर्च के चलते पैसे भी नहीं थे। इस कारण वह ईओडब्ल्यू के पास गया था। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।