Bhopal News : फरार जुआरियों को किया गिरफ्तार

Share

Bhopal News : सिजन उर्फ सेजी के घर चल रहा था जुए का अड्डा, ताश पत्ते और नगदी भी बरामद

Bhopal News
क्राइम ब्रांच थाना— फाइल फोटो

भोपाल। क्राइम ब्रांच ने जुए के अड्डे से फरार चार जुआरियों को दबोच लिया है। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) सिटी के क्राइम ब्रांच थाने ने की थी। धरपकड़ के वक्त चार आरोपी हाथ लगे थे। जबकि प्रॉपर्टी डीलिंग समेत अन्य कारोबारी फरार हो गए थे। इन आरोपियों को भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर उनकी जानकारी सार्वजनिक की है।

यह करते हैं कारोबार

जहांगीराबाद स्थित बड वाली मस्जिद रोड के नजदीक शिजान अली (Shizan Ali) के घर 6 जून को क्राइम ब्रांच ने दबिश दी थी। वहां जुए का अड्डा चल रहा था। वहां से पुलिस ने शादाब खान उर्फ माया, मोहम्मद उमर, शकील उर्फ भैया और मोहम्मद ताहिर को हिरासत में लिया गया था। उस वक्त आरोपियों के कब्जे से ताश पत्ते और 24580 रुपये बरामद हुए थे। इसी मामले में चार आरोपी मौके से फरार हो गए थे। जुए का अड्डा सिजन अली उर्फ सेजी पिता फारुख अली उम्र 37 साल चला रहा था। फरार दूसरा आरोपी अरशद हुसैन उर्फ तोतला पिता मुबारक हुसैन उम्र 31 साल था। वह किलोल पार्क धोबीघाट थाना श्यामला हिल्स का रहने वाला था। इन दोनों आरोपियों के साथ पुलिस ने सूफियान कुरैशी पिता मोहम्मद आबिद उम्र 30 साल निवासी बैंड मास्टर चौराहा इस्लामपुरा तलैया और उबेज कुरैशी पिता शहद कुरैशी उम्र 28 साल निवासी इस्लामपुरा तलैया भोपाल को गिरफ्तार कर लिया है। सिजन अली उर्फ सेजी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। जबकि अरशद हुसैन उर्फ तोतला (Arshad Hussain@Totla) लिफ्ट आपरेटर हैं। सूफियान कुरैशी (Sufiyana Kureshi) का दूध का कारोबार है। वहीं उबेज कुरैशी (Ubez Kureshi) मीट व्यापारी है

यूक्रेन में महिला हिंसा की वह दास्तां जो दुश्मनी की वजह से रूसी सैनिकों के निशाने पर आईं

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पहले गला काटा फिर फांसी पर झूल गया

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

मारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!