Bhopal Murder News: भाई—बहन से हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने उनकी मां को भी बनाया आरोपी
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Murder News) के जहांगीराबाद स्थित झदा कॉलोनी में छह साल के बच्चे की निर्मम हत्या (Bhopal Murder) के मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में तीसरे व्यक्ति को भी आरोपी बनाया है। यह निर्णय बुधवार को हिरासत में लिए गए भाई—बहन से हुई पूछताछ के बाद लिया गया है। तीनों आरोपियों ने बच्चे की तार से गला घोंटकर हत्या (Minor Boy Brutal Murder) की थी।
विधायक ने परिवार से की मुलाकात
भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार झदा कॉलोनी निवासी 6 वर्षीय फरदीन 15 दिसंबर की दोपहर में लापता हो गया था। जिसकी जानकारी उसकी मां शाहिदा बी (Shahida Bee) पति जावेद खान उम्र 36 साल ने दी थी। इस मामले में 1074/21 धारा 363 का प्रकरण दर्ज किया गया। परिजनों और लोगों की मदद से सीसीटीवी फुटेज मिला। जिसमें एक लड़का कंधे पर बोरी लादकर ऑटो में रखता दिखा। उसे देखकर शाहिदा बी ने बताया कि वह उसका भांजा फरजान (Farjaan) है जो पड़ोस में रहता है। उसको हिरासत में लिया तो मामले का खुलासा हुआ। फरजान से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि लाश समरीन पति फारूख, उम्र 25 साल, निवासी-कल्याण नगर के घर पर है। वह उसकी बड़ी बहन है। फरदीन की गला घोंटकर हत्या उसने की थी। जिसके बाद मां फरुखा (farukha) ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए बहन समरीन के घर भेजा था। जहांगीराबाद थाना पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए चार टीमें बनाई थी। इस पड़ताल में सीसीटीवी फुटेज का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस घटना का पता चलने पर विधायक आरिफ मसूद (MLA Arif Masood) भी परिजनों के पास पहुंचे थे। वहीं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शहर इरशाद वली (Add.Commissioner Irshad Wali) भी मौके पर पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।