Bhopal News:  पेट्रोल पंप का मालिक गिरफ्तार

Share

Bhopal News:  जेल से दोबारा रिमांड पर लिए गए आरोपी ने किया खुलासा, कार, ​एक्टिवा के अलावा नकदी पौने दो लाख रुपए बरामद, ट्रक चालक की अभी भी तलाश जारी

Bhopal News
बिलखिरिया थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। मैगी को बेचने के मामले में पेट्रोल पंप के मालिक की गिरफ्तारी की गई है। यह पूरा मामला भोपाल (Bhopal News) देहात के बिलखिरिया थाना क्ष्रेत्र का है। बिलखिरिया थाना क्षेत्र में ट्रक में लोड 14 लाख रुपए की मैगी को बेचने के मामले में पेट्रोल पंप के मालिक की गिरफ्तारी की गई है। अभी पुलिस को इस मामले में ट्रक चालक की अभी भी तलाश है। ताजा गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने एक कार, एक एक्टिवा और पौने दो लाख रुपए नकद भी बरामद किए हैं। पुलिस को अभी भी 250 कार्टन का माल बरामद करना बाकी है।

यह है पूरा मामला जिसमें अभी सामने आने है कई राज

बिलखिरिया (Bilkhiria) थाना पुलिस ने जाटखेड़ी मिसरोद (Misrod) निवासी कमलेश गौर (Kamlesh Gaur) पुत्र प्रेम नारायण गौर  , सीआरपी कालोनी निवासी सोनू उर्फ हितेश मोइनानी (Sonu@Hitesh Moinani) पुत्र स्व. राजकुमार और खजूरी खुर्द बिलखिरया निवासी प्रदीप राय(Pradeep Rai)  पुत्र नोनीराम राय को गिरफ्तार किया था। कमलेश गौर ने ट्रक (Truck) में लोड माल जो कि 11 लाख रुपए में रईस पुत्र रशीद मियां से खरीदा था। वह उस ट्रक का चालक था। वह स्टेशन बजरिया (Station Bajaria) स्थित गरम गड्डा में रहता है। उसने दूसरी शादी की है और वह अभी भी फरार चल रहा है। कमलेश गौर ने प्रदीप राय के माध्यम से सोनू उर्फ हितेश के गोदाम में माल पहुंचाया था। यह गोदाम बैरागढ़ (Bairagarh) थाना क्षेत्र में हैं। सोनू ने इसे कमलेश गौर से खरीदना बताया। इस माल को सोनू ने अलग-अलग तीन गोदामों में रखा था। इसके अलावा सोनू ने बताया कि ढाई सौ कॉर्टन मैगी (Maggi) को फुटकर में अलग-अलग दुकानदार को बेच दिया था। इसी मामले में कमलेश गौर को दो दिन पहले फिर पुलिस रिमांड पर जेल से लाया गया था।

यह भी पढ़ें:   मध्यप्रदेश : डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, तीन की मौत, तीन घायल

पंप मालिक के वेयर हाउस में खाली हुआ माल

कमलेश गौर ने बताया कि उसने सुखी सेवनिया (Sukhi Sewania) थाना क्षेत्र स्थित कल्याणपुर (Kalyanpur) में स्थित वेयर हाउस (Ware House) में माल उतारा था। यह वेयर हाउस जयप्रकाश साहू (Jai Prakash Sahu) पिता लक्ष्मी नारायण साहू उम्र 40 साल का है। वह सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र में ही रहता है। उसके पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के पास ही वेयर हाउस भी है। जय प्रकाश साहू को माल खाली कराने के बदले में 30 हजार रुपए कमलेश गौर ने दिए थे। यहां खाली हुए माल के बदले में उसे तीन लाख रुपए मिले थे। माल उतारते वक्त वेयर हाउस का शेड भी टूट गया था। जिसमें 15 हजार रुपए अतिरिक्त खर्च उसे देना पड़ा। माल लेकर जाने वाले ट्रक चालक को 33 हजार रुपए का भुगतान किया गया। इसके अलावा कमलेश गौर ने अपनी कार के पहिए भी बदले थे। बाकी एक लाख 70 हजार रुपए की रकम उसके बताए ठिकाने से बरामद की गई है। पुलिस ने कमलेश गौर की एक्टिवा भी जब्त की है। इसी एक्टिवा से वह पंप में स्थित वेयर हाउस में पहुंचा था।

तत्कालीन थाना प्रभारी का आडियो हो गया था वायरल

ट्रक चालक रईस गुजरात (Gujrat) के सानंद जिले से 28 नवंबर को ट्रक में माल लोड करके निकला था। उसे ओड़ीसा के कटक में माल पहुंचाना था। ट्रक वहां न ले जाकर एक दिसंबर को वह भोपाल आया था। इसके तीन दिन बाद 4 दिसंबर को उसने फोन पर ट्रक मालिक को बताया था कि मंडीदीप (Mandideep) के समीप उसके कुछ परिचितों ने उसे शराब पिलाई। फिर उसका ट्रक लूट लिया। इसके बाद रईस (Rais) गायब हो गया। ट्रक मालिक शब्बीर (Shabbir) को शक था कि रईस ने कुछ गड़बड़ी की है। ट्रक को तलाशते हुए कोकता पहुंचा तो ट्रांसपोर्ट नगर (Transport Nagar) में वह लावारिस मिला। ट्रक के तीन टायर भी फूटे हुए हालत में थे। ट्रक से माल गायब था। ट्रक चालक रईस ने दो शादियां की हैं। उसकी पहली पत्नी अपने बच्चे के साथ मायके में रहती है। जबकि वह दूसरी बीबी के साथ अलग रहता था। वारदात के बाद आरोपी ट्रक चालक अपनी दूसरी बीबी के साथ फरार हो गया है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज नहीं किया था। जिसमें तत्कालीन थाना प्रभारी वीरेंद्र सेन (TI Virendra Sen) की संदिग्ध भूमिका थी। इसी एफआईआर न होने के विवाद में थाना प्रभारी की कुर्सी भी चली गई थी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: पत्नी को लेने गए पति की साले ने की पिटाई

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!