Bhopal News: मिलैट्री अस्पताल से थाने पहुंची मौत की सूचना, शव पीएम के लिए भेजा गया
भोपाल। सैन्य अधिकारी की सास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के बैरागढ़ इलाके की है। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि वृद्धा को कई तरह की बीमारी थी। हालांकि वास्तविक वजह जानने के लिए शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस जांच के बिंदु तय करेगी।
यह थी बीमारियां
बैरागढ़ थाना पुलिस के अनुसार घटना 12 जनवरी की दोपहर लगभग ढ़ाई बजे हुई थी। जिसकी सूचना मिलेट्री अस्पताल (military Hospital) से प्रधान आरक्षक एस तानाजी (S Tanaji) ने पुलिस को दी थी। जिस महिला की मौत हुई वह कमला बाई पति गुलाब बिहारे उम्र 56 साल है। पुलिस ने बताया कि कमला बाई (Kamla Bai) के दामाद सेना में अधिकारी है। जिन्हें कुछ दिन पहले भोपाल में सरकारी भवन आवंटित हुआ। उसमें कमला बाई बेटी सीमा से मुलाकात करने आई थी। उन्हें रक्तचाप, मधुमेह की समस्या रहती थी। कुछ दिन पहले बीमार होने पर मिलेट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बैरागढ़ पुलिस मर्ग 01/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।