Bhopal News: दो सप्ताह तक चिरायु अस्पताल में चला था इलाज, पुलिस ने पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा
भोपाल। रिटायर आर्मी के एक कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत हो गई है। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र की है। जख्मी आर्मी के पूर्व कर्मचारी का दो सप्ताह तक चिरायु अस्पताल में इलाज भी चल रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
ऐसे हुई थी सड़क दुर्घटना
खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) थाना पुलिस के अनुसार चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) से मौत होने की जानकारी आई थी। मृतक संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) पिता श्याम कुमार उम्र 45 साल था। वह छत्तीसगढ़ में रहता था। वह आर्मी (Army) से रिटायर हुआ था। पुलिस ने बताया कि मुबारकपुर (Mubarakpur) के पास बायपास पर हुई दुर्घटना में संजीव कुमार जख्मी हुआ था। उसे 30 अप्रैल को जिस वाहन ने टक्कर मारा उसका पता नहीं चला है। उसकी इलाज के दौरान 14 मई की सुबह लगभग पांच बजे मौत हो गई। इस मामले की जांच एएसआई मानवती सिंह (ASI Manwati Singh) कर रही हैं। खजूरी सड़क पुलिस मर्ग 20/24 में कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।