Indore Loot : खाकी वर्दी देखकर माल पूछते रहे तीन बदमाश

Share
Indore Loot
सांकेतिक चित्र

वृद्धा को कब्जे में लेकर दो बदमाश लूटते रहे घर का माल, सोने—चांदी के जेवर, नकदी समेत लाखों रुपए का माल लूटा, खाकी वर्दी देखकर माल का पता पूछते रहे बदमाश

इंदौर। बदमाशों के सामने कोई अपनी हैसियत ​नहीं रखता। उसे केवल माल चाहिए होता हैं। मामला इंदौर के तेजाजी नगर में हुई लूट (Indore Loot) से जुड़ा है। यहां तीन बदमाश एक मकान में घुसे। मकान में खाकी वर्दी देखकर बदमाश डरने की बजाय यह पूछते रहे कि नकदी और माल कहां छुपा रखा है। बदमाश वृद्धा को हथियार की नोंक पर काबू में रखने के बाद लाखों रुपए का माल बटोर ले गए।

तेजाजी नगर थाना पुलिस के मुताबिक घटना बृजनयनी कालोनी लिम्बोदी इलाके की है। वारदात रविवार—सोमवार की दरमियानी रात तीन बजे की है। मकान में 60 वर्षीय शीला पटले परिवार के साथ रहती है। पति छोटेलाल पटले एक्साइज विभाग से रिटायर हुए हैं। वे मकान की पहली मंजिल पर सो रहे थे। नीचे शीला के अलावा बाजू वाले कमरे में बेटे थे। खटपट की आवाज सुनकर उनकी नींद खुल गई। उनके सामने तीन बदमाश थे। एक बदमाश के हाथ में हथियार था जिसे दिखाकर वह माल मांग रहे थे। बदमाशों को घर पर लटकी खाकी रंग की वर्दी भी दिखाई दी। यह वर्दी छोटेलाल की थी जिसे पुलिस वाला बताकर शीला पटले ने डराना भी चाहा। लेकिन, बदमाश डरने की बजाय वह जगह पूछने लगे जहां माल रखा हुआ था।

बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद बेटे और पति के दरवाजे की कुंदी लगाकर भाग गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है। मंगलसूत्र, टॉप्स नकदी 6 हजार रुपए लेने के पहले वह कई सामान पहले ही बटोर चुके थे। बदमाश खिड़की की ग्रिल काटकर भीतर घुसे थे। शीला ने पड़ोसी हार्डिया की मदद से अपने पति और बेटे का दरवाजा खुलवाया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के पास वही रटारटाया जवाब है कि वह मामले की जांच कर रही है और जल्द बदमाशों को दबोच लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:   Cyber Crime: PUBG गेम से हुई दोस्ती, होटल में बुलाकर गैंगरेप
Don`t copy text!