Bhopall News: मोपेड की सीट पर भूला सरकारी कर्मचारी, घर से निकलकर वापस लेने आया तो हुआ गायब
भोपाल। एप्पल कंपनी का मोबाइल चोरी चला गया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र की है। चोरी गया मोबाइल सरकारी कर्मचारी का था। वह बेटी के साथ ससुराल गया था। पुलिस का कहना है कि उसने घर के बाहर एक्टीवा की सीट पर मोबाइल रख दिया था। जिसके बाद याद आया तो वह उसे नहीं मिला।
तीन दिन बाद दर्ज की गई रिपोर्ट
कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार यह वारदात 26 दिसंबर की रात सवा दस बजे हुई थी। जिसकी शिकायत चन्द्रमोहन शर्मा (Chandramohan Sharma) पिता बीएल गौड उम्र 53 साल ने दर्ज कराई है। वह कोलार रोड स्थित दानिश कुंज (Danish Kunj) में रहते हैं। चन्द्रमोहन शर्मा सरकारी नौकरी करते हैं। वे बेटी अनुप्रिया शर्मा (Anupriya Sharma) के साथ एक्टिवा से ससुराल गए थे। घर के बाहर एक्टिवा पर एप्पल का मोबाइल रखकर चन्द्रमोहन शर्मा घर के अंदर चले गए। उन्हें फिर याद आया कि मोबाइल मोपेड पर छूट गया है। वे वापस आए तो मोबाइल नही था। चन्द्रमोहन शर्मा ने पुलिस थाना जाकर प्रकरण दर्ज कराया। हालांकि एफआईआर में पुलिस ने देरी की वजह का खुलासा नहीं किया है। पुलिस ने इस मामले में 1027/23 धारा 379 (खुले स्थान से चोरी का प्रकरण) दर्ज किया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।