Bhopal News: एक सप्ताह पहले तेज रफ्तार कार डिवाइडर से पलटने के कारण हुआ था जख्मी, घटना वाले दिन हुई थी चालक की मौत
भोपाल। सड़क दुर्घटना में जख्मी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बिलखिरिया इलाके में हुई थी। जख्मी का एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन, वह तंदरूस्त होने के बाद घर चला गया था। उसकी दोबारा तबीयत बिगड़ी तो एम्स में उसने दम तोड़ दिया।
इस कारण हुई थी सड़क दुर्घटना
बिलखिरिया (Bilkhiriya) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 13 जून को हुई थी। जिसमें बृजेश (Brajesh Rajput) राजपूत पिता भानू प्रताप सिंह राजपूत उम्र 36 साल की मौत हो गई थी। वह रायसेन जिले के सतलापुर (Satlapur) इलाके का रहने वाला था। बिलखिरिया पुलिस मर्ग 32/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। बृजेश राजपूत कार (Car) एमपी—04—जेडबी—8107 को बहुत तेज रफ्तार में चला रहा था। यह जानकारी दुर्गेश राजपूत (Durgesh Rajput) पिता भरत सिंह राजपूत उम्र 28 साल ने दी थी। वह भी रायसेन जिले के उदयपुरा (Udaipura) का रहने वाला था। दोनों गोविंदपुरा में स्थित बरखेड़ा पठानी (Barkheda Pathani) में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। बयानों के आधार पर 19 जून को पुलिस ने 203/23 धारा 304—ए (लापरवाही से वाहन चलाकर कार पलटने से हुई मौत) का प्रकरण दर्ज किया था। जिसमें बृजेश राजपूत की लापरवाही मानते हुए उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
अब यह करेगी पुलिस
घायलों को पहले लक्ष्मी मल्टी स्पेशलियटी अस्पताल (Laxmi Multi Speciality Hospital) ले जाया गया था। मामले की जांच बिलखिरिया थाने (Bhopal News) में तैनात एएसआई जसवंत सिंह चंदेल (ASI Jaswant Singh Chandel) कर रहे थे। इस हादसे में दुर्गेश राजपूत (Durgesh Rajput) भी जख्मी था। जिसकी 21 जून को मौत हो गई। यह जानकारी एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) से डॉक्टर मुदस्सर ने गोविंदपुरा थाना पुलिस को दी। गोविंदपुरा थाना पुलिस मर्ग 34/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि दुर्गेश राजपूत बरखेड़ा पठानी में अपने रिश्तेदरों के यहां रहकर एम्स में इलाज करा रहा था। वह एम्स अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो गया था। लेकिन, फिर तबीयत बिगड़ने के बाद उसे एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुसिल ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।