Bhopal News: शव की नहीं हुई पहचान, परिजनों को तलाश रही पुलिस, भिखारियों की सुध लेने वाला जिला प्रशासन और भोपाल नगर निगम नहीं बना पा रहा रैन बसेरा में ठहरे लोगों को लेकर नीतियां
भोपाल। फुटपाथ पर एक व्यक्ति की लाश मिली है। यह घटना भोपाल (Bhopal news) शहर के तलैया थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। उसके पास से दस्तावेज नहीं मिलने के कारण शव की अभी पहचान नहीं हो सकी है। इधर, भोपाल नगर निगम अब तक रैन बसेरों और भिखारियों को लेकर कोई कारगर नीतियां नहीं बना सका है।
यह बोलकर खामोश हो गए जांच अधिकारी
तलैया (Tallaiya) थाना पुलिस के अनुसार युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि मृतक को रैन बसेरे के सामने फुटपाथ पर बेहोशी की हालात में 30—31 जुलाई की दरमियानी रात उठाकर हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) पहुंचाया गया था। वहां डॉक्टर ने चेक किया तो उसको मृत घोषित कर दिया। शव पुरुष का है जिसकी उम्र 30 से 35 साल लग रही है। पुलिस को मृतक के पास से कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं। परिजनों की पहचान को लेकर आस—पास थानों में जानकारी भेजी गई है। तलैया पुलिस मर्ग 34/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया शव की पहचान नहीं हुई तो शव को दफनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि भोपाल का पुराना शहर दूसरे जिलों से आकर ठहरने वालों की पनाहगाह बना हुआ है। यहां रहने वाले अधिकांश लोगों की जानकारी जुटाने की सुध जिला प्रशासन के पास नहीं हैं। हालांकि पुलिस ने पिछले दिनों भोपाल शहर में मासूम बच्चों को लेकर भीख मांगने वालों को लेकर जरुर पहल की थी। लेकिन, उसके कोई ठोस सार्थक परिणाम अभी भी सामने नहीं आए हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।