Bhopal News: हमीदिया अस्पताल के बर्न वार्ड व्यवस्था की पोल खुली

Share

Bhopal News: सिर्फ 15 फीसदी झुलसी थी वृद्धा ने दम तोड़ा, शव पीएम के लिए भेजा गया

Bhopal News
हमीदिया हॉस्पीटल

भोपाल। हमीदिया अस्पताल का बर्न वार्ड आधुनिक बनाया गया है। इसके बावजूद वहां आग से 15 प्रतिशत झुलसी वृद्धा की जान को नहीं बजाया जा सका। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना पुलिस के पास पहुंचा है। पुलिस का कहना है कि मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद मौत की ठोस वजह सामने आ सकेगी।

शरीर में हो गया था बर्न इंफेक्शन

मिसरोद (Misrod) थाना क्षेत्र स्थित निखिल बंगलों के नजदीक जाटखेड़ी में सुशीला राजपूत (Susheela Raput) पति स्वर्गीय जगदीश राजपूत उम्र 60 साल रहती थी। वह मूलत: महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव की रहने वाली थी। सुशीला राजपूत की एक बहन हबी​बगंज थाना क्षेत्र स्थित श्याम नगर (Shyam Nagar) बस्ती में रहती थी। सुशीला राजपूत 16 नवंबर को चाय बनाते वक्त आग से झुलस गई थी। आग में उसका एक पैर और कमर का हिस्सा साड़ी के सुलगने के कारण जल गया था। मामले की प्राथमिक जांच करने हवलदार दीपक शुक्ला (HC Deepak Shukla) पहुंचे थे। जांच में उनके बयान दर्ज कर लिए गए थे। कुछ दिन पहले उनकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि उसके शरीर में बर्न इंफेक्शन हो गया था। यह अवस्था सही समय में ड्रेसिंग नहीं करने के कारण बनती हैं। स्थिति बिगड़ने पर जलगांव में रहने वाले भाई समेत अन्य परिजन भी यहां आ गए थे।
तबीयत बिगड़ने के बाद सुशीला राजपूत ने 27 दिसंबर की सुबह लगभग पौने नौ बजे दम तोड़ दिया। यह खबर पुलिस को हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) से डॉक्टर गुप्ता ने दी थी। जिसके बाद मिसरोद थाना पुलिस ने मर्ग 91/24 कायम कर शव भाई प्रेम राज राजपूत (Prem Raj Rajput) को सौंप दिया हैं। पुलिस को जांच में पता चला है कि पति की बारह साल पहले मौत हो गई थी। उसके बाद वृद्धा अकेली रहकर जीवन व्यतीत कर रही थी। उसको कोई बच्चे भी नहीं हुए थे। इसलिए उसकी देखभाल करने वाला भी कोई नहीं था। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: खाद लेकर लौट रहे किसान की मौत

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!