Bhopal News: कार्य प्रगति के साइन बोर्ड से टकराकर वृद्ध की मौत

Share

Bhopal News: तीन दिनों तक एम्स अस्पताल में चला इलाज, पीएम के बाद परिजनों को सौंपा शव

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद इलाके की है। मिसरोद इलाके में सड़क निर्माण के चलते लगाए जाने वाले संकेत बोर्ड से टकराकर एक वयोवृद्ध की मौत हो गई है। इससे पूर्व तीन दिनों तक उन्होंने भोपाल एम्स अस्पताल में जीवन और मौत से संघर्ष भी किया था। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस जांच करने का दावा कर रही है।

कार्य प्रगति के साइन बोर्ड से टकराया

मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 02 फरवरी को हुई थी। हादसा ग्यारह मील के नजदीक स्कोप कॉलेज (Scope College) के पास हुआ था। यहां सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था। जिसके लिए सड़क पर कार्य प्रगति पर है बोलकर बोर्ड लगाया गया था। वहां बाइक (Bike)  फिसली और बोर्ड से वयोवृद्ध जख्मी हो गए थे। उनकी पहचान हरिशंकर त्रिपाठी (Hari Shankar Tripathi) पिता पन्नालाल त्रिपाठी उम्र 77 साल के रुप में हुई। उन्हें एम्स अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान 05 फरवरी की शाम पांच बजे हरिशंकर त्रिपाठी की मौत हो गई। वे हनुमानगंज थाना क्षेत्र स्थित सरदार पटेल स्कूल के पास रहते थे। हालांकि अभी वे न्यू मिनाल (New Minal) में रहते थे। पुलिस ने बताया कि उनके पुत्र अजय त्रिपाठी है जो विधि क्षेत्र से जुड़े हैं। मामले की जांच एएसआई चेतन गुप्ता (ASI Chetan Gupta) कर रहे है। पुलिस ने मर्ग 08/25 कायम कर घटना स्थल को लेकर पड़ताल शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें:   वर्दी और खादी की मदद से चल रहा था अड्डा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!