Bhopal News: सड़क पार करते वक्त हुआ था हादसा, इलाज कराने का झांसा देकर प्रकरण दर्ज होने से बचते रहे, अब खर्च उठाने से मुकरे तो पीड़ित परिवार थाने पहुंचा

भोपाल। तेज रफ्तार मोपेड की टक्कर से दस साल की बच्ची गंभीर रुप से जख्मी हो गई। यह हादसा भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा इलाके में हुआ। आरोपी वाहन चालक के परिवार ने पहले बच्ची का इलाज कराने का झांसा देकर एफआईआर होने से टाल दिया था। अब आरोपी ने इलाज कराने से ही इंकार कर दिया। जिस कारण पीड़ित परिवार ने थाने में प्रकरण दर्ज कराया।
यह है वह घटनाक्रम जिसमें बच्ची की हालत गंभीर है
निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना 23 मार्च की शाम लगभग सात बजे हुई थी। हादसा गैस एजेंसी के पास हुआ था। दुर्घटना में रागिनी सिंह (Ragini Singh) पिता अनंत सिंह उम्र 10 साल बुरी तरह से जख्मी है। उसको मोपेड (Moped) एमएच—04—केएच—3480 के चालक ने टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद उसे सबसे पहले क्योर एंड क्योर अस्पताल (Cure and Cure Hospital) ले जाया गया था। वहां उसकी हालत गंभीर बताकर पीपुल्स अस्पताल (People Hospital) में भर्ती कराया गया। उसे अस्पताल आरोपी स्कूटी चालक का परिवार ही लेकर गया था। पुलिस ने इस मामले में 28 मार्च को प्रकरण 322/25 दर्ज कर लिया। थाने में शिकायत जख्मी मासूम बच्ची के पिता अनंत सिंह (Anant Singh) ने दर्ज कराई। वह पत्नी के साथ फूल—माला बेचता है। घटना वाले दिन रागिनी सिंह छोटी बेटी के साथ सड़क पार कर रही थी। परिवार यहां पारदी डेरा स्थित अहसान नगर में रहता है। दुर्घटना में रागिनी सिंह को मुंह, सिर और हाथ—पैर में चोट आई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।