Bhopal News: वयोवृद्ध महिला ने फांसी लगाई

Share

Bhopal News: बिस्तर पर डेढ़ साल से बीमार पति को देखकर रहने लगी थी परेशान, पुलिस ने शव पीएम के लिए भोपाल एम्स अस्पताल भेजा

Bhopal News
अवधपुरी थाना, भोपाल -फाइल फोटो

भोपाल। वयोवृद्ध महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अवधपुरी थाना क्षेत्र की है। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि उसके पति की डेढ़ साल से तबीयत खराब थी। जिस कारण वह परेशान चल रही थी। हालांकि पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइड नहीं मिला है।

पुलिस तक ऐसे पहुंची थी सूचना

अवधपुरी (Awadhpuri) थाना पुलिस के अनुसार इस संबंध में जानकारी भोपाल एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) से डॉक्टर मेहरा ने दी थी। यह जानकारी 13 नवंबर की शाम लगभग चार बजे मिली थी। अस्पताल ने बताया कि शांताबाई परमार (Shantabai Parmar) पति तुलसीराम परमार उम्र 74 साल की मौत हो गई है। उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। वह अवधपुरी थाना क्षेत्र स्थित गैलेक्सी सिटी (Galaxy City) में रहती थी। पति तुलसीराम परमार (Tulsiram Parmar) खेती—किसानी करते है। लेकिन, डेढ़ साल से वह बीमार चल रहे हैं। जिस कारण वह बिस्तर पर है। उनकी देखरेख पत्नी शांताबाई परमार करती थी। उनकी हालत को देखकर वह परेशान चल रही थी। घटना वाले दिन उनका नाती खेत पर गया हुआ था। खेत पर ही पति—पत्नी का मकान बना हुआ है। वह जिसका दरवाजा अंदर से नाती को बंद मिला। उसने यह बात पिता बालक प्रसाद परमार (Balak Prasad Parmar) को बताई। वह घर पहुंचे और मां को पुकारा। लेकिन, जब वह नहीं खुला तो उसे तोड़कर देखा तो वह फांसी के फंदे पर लटकी मिली। मामले की जांच एएसआई बृजेंद्र दायमा (ASI Brajendra Dayma) कर रहा है। अवधपुरी पुलिस मर्ग 44/24 कायम कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suspicious Death: करंट से झुलसकर दो व्यक्तियों की मौत

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Cyber Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!