Bhopal News: एम्स की नर्स समेत दो व्यक्तियों ने फांसी लगाई

Share

Bhopal News: डिप्रेशन में आकर उठाया कदम, शव पीएम के लिए भेजा गया

Bhopal News
जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले।

भोपाल। दो व्यक्तियों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र की है। कटारा हिल्स इलाके में बीते चौबीस घंटों के दौरान नर्स समेत दो व्यक्तियों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। फिलहाल पुलिस को नर्स की खुदकुशी मामले में सुसाइड नोट मिला है। जिससे यह साफ है कि वह डिप्रेशन में चल रही थी। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।

सुसाइड नोट में लिखी डिप्रेशन की बात

कटारा हिल्स (Katara Hills) थाना पुलिस के मुताबिक घटना स्प्रिंग वैली कॉलोनी (Spring Valley Colony) में हुई है। यहां दीपिका साहू (Deepika Sahu) पिता घनश्याम साहू उम्र 26 साल रहती थी। वह मूलत: उत्तर प्रदेश के झांसी (Jhansi) जिले की रहने वाली है। दीपिका साहू भोपाल एम्स अस्पताल (Bhopal AIIMS Hospital) में स्टाफ नर्सिंग अफसर के पद पर तैनात थी। वह अकेले ही किराए का कमरा लेकर रहती थी। दोपहर करीब एक बजे उसने कमरे में लगे पंखे से चुनरी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। पुलिस को मामले की सूचना उसी भवन में रहने वाले एम्स अस्पताल के दूसरे कर्मचरियों ने दी। दीपिका साहू की शादी नहीं हुई थी। मौके से पुलिस को एक कापी में सुसाइड नोट मिला है। उसने डिप्रेशन में होने का उल्लेख किया है। हालांकि उसकी वजह नहीं लिखी है।इधर, कटारा हिल्स इलाके में ओला चालक ने फांसी लगाई। घटना ग्राम बर्रई की है। यहां प्रीतम लोधी (Preetam Lodhi) पुत्र राजाराम लोधी उम्र 35 साल रहता था। वह शनिवार शाम चार बजे फांसी पर लटका मिला। घटना की जानकारी पुलिस को पड़ोसियों ने दी। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक मूलत: रायसेन (Raisen)  जिले का रहने वाला था। यहां लंबे समय से झुग्गी बनाकर रह रहा था। वह ओला कंपनी में कार चालक था। पुलिस को प्रांरभिक जांच में पता चला है कि उसकी पहली पत्नी से तलाक हो गया था। जिसके बाद उसने दूसरी शादी कर ली थी। दूसरी पत्नी से भी विवाद हुआ तो वह कानपुर स्थित मायके चली गई थी। घटना की जानकारी मिलने पर उसका छोटा भाई आ गया है। मामले की जांच एएसआई राजेश परिहार (ASI Rajesh Parihar) कर रहे हैं। कटारा हिल्स थाना पुलिस मर्ग 10—11/25 कायम कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दलित युवती के साथ कांस्टेबल ने किया बलात्कार

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!