Bhopal News: पुलिस को एक अंक घटाकर उस नंबर के बारे में जानकारी जुटाना चुनौती से कम नहीं, शव मॉर्चुरी रुम में रखा गया

भोपाल। फुटपाथ पर एक व्यक्ति की लाश मिली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के तलैया थाना क्षेत्र की है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस को एक नंबर मिला है। यह नंबर 11 अंकों का है। जिसे सुलझाने में पुलिस जुट गई है।
यहां लिखा मिला था पुलिस को नंबर
तलैया (Tallaiya) थाना पुलिस के अनुसार घटना 04 अप्रैल की दोपहर दो बजे की है। सूचना राहगीर शिवम उपाध्यय (Shivam Upadhyay) ने दी थी। उसने बताया कि तलैया स्थित मोती मस्जिद के फुटपाथ पर एक व्यक्ति मृत हालत में पड़ा है। शव पुरुष का है जिसकी उम्र 40 साल के बीच है। पुलिस वहां पहुंची तो उसके पास से पुलिस को कुछ नहीं मिला। हालांकि शरीर में गोदना या कोई निशान देखते वक्त उसके हाथ पर जेएस और जय श्री महाकाल और ग्यारह नंबर लिखे मिले हैं। पुलिस इन्हीं नंबर और चिन्हों के आधार पर उसके परिजनों की तलाश कर रही है। पुलिस ने शव को मॉर्चुरी रूम में रख दिया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल विमल भारती (HC Vimal Bharti) कर रहे हैं। तलैया पुलिस मर्ग 11/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।