Bhopal News: लाश के चार नाम, सुनकर पुलिस हैरान

Share

Bhopal News: बीआरटीएस कॉरिडोर में एम्बुलेंस और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत

Bhopal News
फाइल फोटो — थाना बागसेवनिया, भोपाल

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के बागसेवनिया इलाके में भीषण दुर्घटना हुई है। यह हादसा बीआरटीएस कॉरिडोर में दौड़ रही एम्बुलेंस और बाइक के बीच हुआ है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम किया है। एम्बुलेंस की लापरवाही को लेकर पुलिस अभी पड़ताल कर रही है। इस घटना का दूसरा पहलू यह भी है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसके चार नाम थे।

एम्बुलेंस का नंबर पुलिस को पता चला

बागसेवनिया थाना पुलिस के अनुसार जेपी अस्पताल से 29 दिसंबर की रात लगभग 11 बजे सड़क हादसे में मौत की सूचना मिली थी। पुलिस को यह जानकारी डॉक्टर केशव कुमार (Dr Keshav Kumar) ने दी थी। जिस पर बागसेवनिया पुलिस मर्ग 64/21 दर्ज कर जांच कर रही है। शव की पहचान पप्पू मिश्रा पिता फूल सिंह कुशवाहा उम्र 35 साल के रुप में हुई है। वह शबरी नगर इलाके में रहता था। मृतक के कई नाम सामने आए है। जिसमें पप्पू मिश्रा (Pappu Mishra) उर्फ पप्पू कुशवाहा उर्फ नर्मदा प्रसाद कुशवाहा (Narmada Prasad Kushwaha) है। मृतक बाइक पर सवार था। वह मिसरोद स्थित 11 मील के नजदीक कलारी के सामने नमकीन पाउच बेचने का काम करता था। पप्पू मिश्रा दुकान बंद करके घर जा रहा था। उसको एम्बुलेंस एमपी—04—क्यूवी—7079 ने टक्कर मार दी थी। उसी एम्बुलेंस से उसको अस्पताल भी पहुंचाया गया था। सड़क दुर्घटना हुंडई शोरुम के सामने हुई थी। दुर्घटना के बाद पिता जेपी अस्पताल पहुंचाया गया था। पुलिस इस दुर्घटना में अभी जांच कर रही है। उसने एम्बुलेंस के खिलाफ अभी कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

यह भी पढ़ें:   MP BJP News: पीएम और सीएम के ऐलान पर आम लोगों की राय

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!