Bhopal Cop News: दो महीने पुराने वीडियो के बाद राजनीतिक घमासान 

Share

Bhopal Cop News: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा हुए सक्रिय, पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने धर्मांतरण की बात बोलकर लाया राजनीतिक तूफान, आधा दर्जन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, लाव—लश्कर के साथ भारी पुलिस और प्रशासन का अमला आरोपियों के घर जांच करने पहुंचा, थाना प्रभारी लाइन हाजिर किए गए

Bhopal Cop News
गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात करने पहुंचा पीड़ित परिवार। चित्र प्रवक्ता डॉक्टर दुर्गेश केसवानी ने मुहैया कराई है।

भोपाल। एमपी में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। जिसके लिए वोट बैंक के ध्रुवीकरण की राजनीति बहुत तेज हो गई। इस काम को बल तब मिला जब दो महीना पुराना वीडियो अचानक सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इस वायरल वीडियो के पीछे सच्चाई अभी सामने नहीं आई है। घटना भोपाल (Bhopal Cop News) शहर के टीला जमालपुरा (Teela Jamalpura) थाना क्षेत्र की है। जिसमें आधा दर्जन लड़के एक युवक को कुत्ते का बेल्ट बांधकर उसके साथ अभद्रता करते हुए धमका रहे हैं। इसी वीडियो के सामने आने के बाद एमपी के भोपाल से लेकर दिल्ली के स्टूडियो में बैठा मैन स्ट्रीम मीडिया धर्मांतरण बोलकर टूट पड़ा। जिसके बाद पुलिस—प्रशासन भी सक्रिय हो गया। ऐसा करने के बाद शहर में कुछ देर तनाव जैसा माहौल देखने को मिला। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि द क्राइम इंफो नहीं करता है।

थाने का घेराव करने पहुंचा बजरंग दल

पुलिस सूत्रों के अनुसार वीडियो 9 मई का बताया जा रहा है। जिसमें विजय राम चंदानी (Vijay Ram Chandani) के गले में बेल्ट बांधकर उसे कुत्ते की तरह भोंकने के लिए बोला जा रहा है। यह वीडियो सोमवार को अचानक बहुत तेजी से वायरल हुआ। जिसके बाद भोपाल की राजनीति ने आक्रामक रूख अख्तियार कर लिया। इस मामले में आनन—फानन में धारा 365/327/341/294/323/506—डी/24 का प्रकरण दर्ज किया गया। जिसमें आरोपी मोहम्मद समीर (Mohammed Sameer), मुफीद, साहिल उद्दीन, बिलाल, साहिल बच्चा (Sahil Bachcha) और फैजान बनाए गए। इस मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने भी संज्ञान लिया। यह वीडियो दिल्ली (Delhi) की मीडिया में जमकर चलने लगा। जिसके बाद एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने भी प्रतिक्रिया दी। आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई भी की जाने लगी। इधर, पुलिस के साथ निगम का भी अमला पहुंचा। जिस कारण आरोपियों की कॉलोनियों में जमकर बवाल होने लगा। महिलाएं और पुरूष पुलिस और प्रशासन के सामने आ गए। इधर, धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाकर बजरंग दल ने भी थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। मौके पर डीसीपी रियाज इकबाल (DCP Riyaz Iqbal) समेत कई अफसर पहुंच गए थे।

नजीर बनेगी यह कार्रवाई, भविष्य में पुलिस नहीं बरतेगी लापरवाही

विजय रामचंदानी के गले में पट्टा बांधने मामले में गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने तुरंत एक्शन लिया। यह जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी (Dr Durgesh Keswani) ने बताया पीड़ित परिवार ने गृहमंत्री को धन्यवाद देते हुए आभार जताया। इस मौके पर गृहमंत्री ने कहा कि यह कार्रवाई भोपाल पुलिस (Bhopal Cop News) के लिए नजीर बनेगी। इस दौरान उन्होंने उत्तर भोपाल के आपराधिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग भी गृहमंत्री के सामने रखी। आरोप लगाया गया कि पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है, जिससे उनके हौसले बुलंद हैं। केसवानी ने गृहमंत्री को बताया सात दिन पहले पीडि़त युवक विजय रामचंदानी पुलिस के पास शिकायत करने पहुंचा था। लेकिन पुलिस ने शिकायत लिखने के बजाय युवक को थाने से भगाया था। इससे आरोपियों के हौसले बढ़ गए। इस दौरान केसवानी ने आरोपियों के अवैध अतिक्रमणों को तोडऩे की मांग रखी। पीडि़त के पिता का निधन होने पर वह टीलाजमालपुरा से मकान खाली कर लालघाटी चले गए। यहां भी आरोपियों ने उसे परेशान करना नहीं छोड़ा। इन आरोपों के बाद टीला जमालपुरा थाने के प्रभारी अनुराग लाल (TI Anurag Lal) को लाइन हाजिर कर दिया गया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cop News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शौचालय से बाहर आते ही सीने में उठा दर्द 
Don`t copy text!