Bhopal News: मारपीट करने के बाद बनाई दूसरी कहानी 

Share

Bhopal News: पुलिस अधिकारियों पर दबाव डालकर दर्ज कराया काउंटर केस, जिसके खिलाफ प्रकरण दर्ज वह पूर्व में चार बार हो चुका गिरफ्तार

Bhopal News
अशोका गार्डन थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। मारपीट के एक मामले में आरोपी बनाए गए दो सगे भाईयों ने पुलिस अधिकारियों पर दबाव डालकर संगीन धाराओं में प्रकरण दर्ज करा दिया। यह मुकदमा जिस युवक पर दर्ज हुआ है वह पहले भी चार अन्य मुकदमों में गिरफ्तार हो चुका है। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र की है। अफसरों की डांट के बाद पुलिस ने प्रकरण तो दर्ज कर लिया है लेकिन, सबूत पीड़ितों के खिलाफ जा रहे हैं।

इसलिए हुआ था पूरा विवाद

अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस ने 1 सितंबर की दोपहर लगभग दो बजे अगवा करना, गाली—गलौज, मारपीट और धमकाने का प्रकरण दर्ज किया है। इस प्रकरण में आरोपी शिवसागर पांडे उर्फ भीनू (Shivsagar Pandey@Bheenu) को बनाया गया है। घटना 24 अगस्त को हुई थी। पीड़ित एक व्यक्ति का आरोप है कि उसके तेरह साल के बेटे को अगवा करके आरोपी ने मारपीट की थी। हालांकि पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह आरोप निराधार हैं। प्राथमिक जांच में पता चला है कि शिवसागर पांडे उर्फ भीनू के घर के सामने नाबालिग आता—जाता था। इस कारण उसे रोका गया था। जब वह नहीं माना तो उसके साथ नाबालिग की कहासुनी हुई थी। इसी कहासुनी के बाद नाबालिग के पिता और उसके चाचा ने मारपीट की थी। इस मारपीट का मुकदमा 24 अगस्त को दर्ज किया गया था। लेकिन, पीड़ितों का कहना था कि आरोपी ने उसके बेटे को अगवा करके इंडस्ट्रीयल एरिया (Industrial Area) के मैदान में ले जाकर उसके साथ मारपीट की थी। इस बात को लेकर पुलिस अधिकारियों से शिकायतें हुई थी। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: गजब है चले तो हल्ला गायब हो तो....
Don`t copy text!