Bhopal News: खो—खो में टकराने की सजा

Share

Bhopal News: ऑल सेंट कॉलेज में दो छात्राओं के बीच हुआ घमासान, मामला थाने पहुंचा

Bhopal News
शाहजहांनाबाद थाना, जिला भोपाल फाइल फोटो

भोपाल। खो—खो खेल के दौरान टकराने की एक छात्रा को बहुत बुरी सजा मिली। उसके पूरे चेहरे को घूसा मार—मारकर बिगाड़ दिया गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहजहांनाबाद इलाके की है। जिसमें पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। इस पूरे घटनाक्रम से कॉलेज प्रबंधन ने भी किनारा कर लिया है। पुलिस उसकी वजह पता लगाने का प्रयास कर रही है।

इसलिए हुई जमकर हाथापाई

शाहजहांनाबाद थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता ईदगाह हिल्स स्थित कॉलोनी में रहती है। उसकी उम्र लगभग 17 साल है। वह ऑल सेंट कॉलेज (All Saints College) में फर्स्ट ईयर की छात्रा है। मारपीट की यह घटना 19 दिसंबर की दोपहर बारह बजे कॉलेज में ही हुई थी। उस वक्त कॉलेज मैदान में खो—खो खेल चल रहा था। पीड़िता अपने क्लासरूम में जाने को हुई तभी वह आरोपी दूसरी छात्रा से टकरा गई। इस बात पर आरोपी ने पीड़िता को अभद्र गालियां देना शुरू कर दिया। आरोपी का कहना था कि वह नहीं टकराती तो खेल में आउट नहीं होती। वाद—विवाद कुछ देर बाद हाथापाई में बदल गया। जिसके बाद आरोपी ने हाथ—मुक्के पीड़िता के चेहरे पर बरसा दिए। इसमें सिर और दाहिनी आंख में उसे बुरी तरह से चोट आई। इसके बाद मामला पुलिस थाने पहुंचा और प्रकरण 757/22 दर्ज कर लिया गया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   PHQ Order: एसपी बिना अनुमति नहीं हटा सकते टीआई
Don`t copy text!