MP Political Crime: एमपी की राजनीति में ‘जासूसी साफ्टवेयर’ की एंट्री

Share

MP Political Crime: एमपी सायबर सेल मुख्यालय में जाकर दर्ज कराई शिकायत, एडीजी लॉ एंड आर्डर का बयान जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई

MP Political Crime
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। केेंद्र की राजनीति में पेगासस साफ्टवेयर से लगभग सभी वाकिफ है। यह अब मध्यप्रदेश की राजनीति में घुस गया है। हालांकि यह कौन सा साफ्टवेयर है साफ नहीं हैं। लेकिन, इस मामले का खुलासा मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किया है। उन्होंने इस संबंध में बकायदा एमपी राज्य सायबर मुख्यालय (MP Political Crime) में जाकर शिकायत भी दर्ज कराई है।

मोबाइल कंपनी ने मेल पर भेजी जानकारी

कांग्रेस की तरफ से एक प्रतिनिधि मंडल ने एडीजी सायबर सेल योगेश देशमुख (ADG Yogesh Deshkukh) से इस मामले में लिखित में शिकायत की है। जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) ने मीडिया को बताया कि उनके पास एप्पल कंपनी (Apple Company)  का मेल आया है। जिसमें बताया गया है कि उनके मोबाइल पर मशीनरी स्पायवेयर (Spyware) इंस्टाल हुआ है। इसके जरिए उनका डेटा चोरी किया जा रहा है। इसे निजता के अधिकारों का हनन बताकर शिकायत की गई है। इधर, इन आरोपों पर भाजपा की तरफ से प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) ने कहा कि जिन नेता की तरफ से यह आरोप लगाए जा रहे हैं वे अपने संगठन में ही गंभीर संकट से जूझ रहे हैं। वहीं इस मामले को लेकर एडीजी लॉ एंड आर्डर जयदीप प्रसाद (ADG Jaideep Prasad) की तरफ से आधिकारिक बयान मीडिया को जारी हुआ है। जिसमें कहा गया है कि पुलिस को लिखित शिकायत मिली है। जिसमें बताया गया है कि टारगेटेड स्पायवेयर अटैक हुआ है। सायबर सेल (Cyber Cell) इन आरोपों की जांच कर रहा है। रिपोर्ट आने के बाद जल्द आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
(सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Political Crime
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पत्नी ने शक जताया तो बेल्ट से धुना
Don`t copy text!