Vishnu Sadashiv Kokje पर विधायक Aakash Vijayvargiya का बचकाना बयान

Share

भाई का अंडरवियर प्रेस करवाकर लाए थे पूर्व राज्यपाल कोकजे- आकाश विजयवर्गीय

बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय

इंदौर। पूर्व राज्यपाल Vishnu Sadashiv Kokje पर बयान देकर भाजपा विधायक Aakash Vijayvargiya एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है। निगम अधिकारी को बल्ले से पीटकर बल्लेबाज विधायक बने आकाश ने कोकजे के बारे में ऐसा बचकाना बयान दिया, जिसकी आलोचना संघ की बैठक में भी हुई। एक कार्यक्रम के दौरान आकाश ने कहा कि विष्णु सदाशिव कोकजे उनके भाई का अंडरवियर धुलवाकर और प्रेस कराकर इंदौर लाए थे। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान की आग अभी ठंड़ी भी नहीं हुई थी कि उनके बेटे के बयान पर बवाल छिड़ गया है। कोकजे विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष है। आकाश के बयान पर कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए कहा कि कैलाश और आकाश विजयवर्गीय निराशा के दौर से गुजर रहे है। इसलिए ऐसे बयान दे रहे है।

सोमवार को इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में आकाश विजयवर्गीय हिमाचल के पूर्व राज्यपाल विष्णु सदाशिव कोकजे की सादगी की तारीफ कर रहे थे। लेकिन सादगी को उजागर करने के लिए उन्होंने जो उदाहरण चुना, वो बहुत बचकाना था। आकाश ने बताया कि कुछ साल पहले वो परिवार के साथ हिमाचल गए थे, तब कोकजे हिमाचल के राज्यपाल थे। उनका परिवार राजभवन में ही रुका था। वहां से वापस लौटते वक्त उनका भाई कल्पेश अपना अंडरवियर बाथरूम में भूल आया था। जिसकी जानकारी कोकजे ने फोन करके दी थी और जब वे इंदौर आए तो अपने साथ धुला और प्रेस किया हुआ अंडरवियर भी लेकर आए थे।

यह भी पढ़ें:   मामूली विवाद में चली गई आर्किटेक्ट की जान, सामने आया दर्दनाक वीडियो

वहीं दूसरी तरफ इंदौर में आग लगाने की बात कहने वाले कैलाश विजयवर्गीय पर सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने तीखा हमला किया है। उन्होंने विजयवर्गीय की गिरफ्तारी की बात कही है। बता दें कि विजयवर्गीय समेत कई भाजपा नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस पर गोविंद सिंह ने कहा कि जल्द ही विजयवर्गीय की गिरफ्तारी भी होगी, सरकार कमजोर नहीं है जो कैलाश को गिरफ्तार न किया जा सकता हो। वहीं विजयवर्गीय पर पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर सज्जन सिंह वर्मा भी लगातार हमले कर रहे है।

Don`t copy text!