Indore Crime : ढाई दशक पहले कैलाश विजयवर्गीय ने एएसपी पर तानी थी चप्पल

Share
Indore Crime
इंदौर के तत्कालीन एएसपी पर चप्पल उठाते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और तत्कालीन महापौर कैलाश विजयवर्गीय

भाजपा विधायक को नहीं मिली जमानत, इंदौर पुलिस को केस डायरी के साथ भोपाल जिला अदालत ने किया तलब, इंदौर में जगह-जगह प्रदर्शन, प्रदर्शन में मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश

भोपाल। इंदौर-3 से (Indore Crime) भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय के मामले में ही उनके पिता और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई। इसमें वह तत्कालीन एएसपी को चप्पल उठाते हुए कैमरे में कैद हुए थे। इस तस्वीर के साथ प्रदेश भर में कैलाश विजयवर्गीय फिर ट्रोल हो गए।
जानकारी के अनुसार तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति सादी वर्दी में (Indore Crime) एएसपी प्रमोद श्रीपाद फलनीकर बताए जा रहे हैं। उस वक्त कैलाश विजयवर्गीय इंदौर शहर के महापौर हुआ करते थे। इस वाक्ये के पीछे वास्तविक कहानी अभी सामने नहीं आई है। तस्वीर के नीचे नीलेश नूर नाम लिखा है। यह तस्वीर इंदौर से वायरल हुई थी। देखते ही देखते यह तस्वीर पूरे देश में दिखने लगी। इधर, कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय की जमानत अर्जी के मामले में भोपाल जिला अदालत में विशेष न्यायाधीश सुरेश सिंह की अदालत में सुनवाई हुई। कोर्ट ने (Indore Crime) केस डायरी इंदौर के एमजी रोड थाने से तलब की है। जिसमें शनिवार को सुनवाई होगी। इस दौरान आकाश विजयवर्गीय जेल में ही रहेंगे। इंदौर जिला अदालत ने विधायक को 11 जुलाई तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है।

इंदौर में प्रदर्शन
इधर, इस मामले को लेकर (Indore Crime) प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है। भाजपा विधायक को निशाना बनाकर कार्रवाई करने के आरोप लगे हैं। प्रदर्शन से पहले इंदौर के कई इलाकों में आकाश सैल्यूट करते हुए पोस्टर लगाए गए थे। यह पोस्टर नगर निगम अमले ने बिना अनुमति लगाए जाने पर जगह-जगह से उतारे। इसके अलावा प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति ने विधायक आकाश विजयवर्गीय की गिरफ्तारी को लेकर अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर जान देने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation: ट्यूटर ने 7 साल की बच्ची से की छेड़छाड़

यह भी पढ़ें: नेता, पत्रकार क्यों कोस रहे उस नेता को जिसके पिता के पास जाकर अच्छे-अच्छे नेता हो जाते थे दंडवत

Indore Crime
विधायक आकाश विजयवर्गीय नगर निगम अधिकारी धीरेन्द्र बायस को बल्ला मारते हुए

जोनल अधिकारी अस्पताल में भर्ती
बुधवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे नगर (Indore Crime) निगम जोन-3 के प्रभारी धीरेन्द्र बायस एमजी रोड स्थित जर्जर दो भवनों को ढ़हाने पहुंचे थे। इन भवन मालिकों को निगम की तरफ से अप्रैल, 2018 में ही नोटिस जारी कर दिया गया था। कार्रवाई से नाराज विधायक आकाश विजयवर्गीय मौके पर पहुंच गए। उन्होंने क्रिकेट का बैट उठाकर धीरेन्द्र बायस को मार दिया। इसके अलावा उन्होंने अपने दो दर्जन से अधिक साथियों को उकसाते हुए अमले पर पथराव कर दिया। इधर,ख्खबर है कि शुक्रवार को धीरेन्द्र बायस की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी।

पहली बार जेल नहीं गए आकाश
इंदौर से पहली बार विधायक बने (Indore Crime) आकाश विजयवर्गीय भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं। आकाश दिसंबर, 2018 में विधायक बने। उन्हें उषा ठाकुर की जगह टिकट दिया गया था। आकाश के खिलाफ यह मामला मामला नहीं हैं। इससे पहले महू आरपीएफ थाने में रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। आकाश ने भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से सिविल में बीई किया है। इसके अलावा यूएस के पिट्सवर्ग स्थित कारनेगी मेलन यूनिवर्सिटी से सिविल एवं एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग का कोर्स किया है।

Don`t copy text!