Bhopal News: पांच सौ रुपए के लिए केयर टेकर ने पीटा

Share

Bhopal News: एयरटेल कंपनी में काम करने वाले युवक के साथ हुई घटना

Bhopal News
सांकेतिक चित्र साभार

भोपाल। कोरोना के चलते कई घरों की माली हालत खराब चल रही है। वहीं जॉब में मिलने वाला वेतन भी घट रहा है। महंगाई चरम पर बनी हुई हैं। इस कारण कई लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला भोपाल सिटी (Bhopal News) के कमला नगर इलाके से सामने आया है। यहां एयरटेल कंपनी के एक कर्मचारी के साथ मारपीट (Bhopal Beaten Case) हुई है। मारपीट की वजह सिर्फ 500 रुपए का बकाया किराए को लेकर हैं।

कमरे का सामान निकालकर फेंक दिया

कमला नगर थाना पुलिस के अनुसार 21—22 जनवरी की दरमियानी रात लगभग एक बजे 73/22 धारा 452/294/323/506/427/34 (घर में घुसकर, गाली—गलौज, मारपीट, धमकाना, तोड़फोड़ और एक से अधिक आरोपी) का प्रकरण दर्ज किया है। शिकायत निखिल अग्निहोत्री पिता सुधीर अग्निहोत्री उम्र 28 साल ने दर्ज कराई है। वे मूलत: रीवा के रहने वाले हैं। यहां कोटरा सुल्तानाबाद इलाके में आरएस जौहरी के मकान में किराए से रहते हैं। इस मकान में एक दर्जन से अधिक युवक रहते हैं। निखिल अग्निहोत्री (Nikhil Agnihotri) भी डेढ़ हजार रुपए में रुम पार्टनर विद्याभूषण तिवारी (Vidhya Bhushan Tiwari) के साथ रहता है। वह एयरटेल कंपनी में जॉब करता है। वह मकान का किराया केयर टेकर अल्ताफ खान (Altaf Khan) को देता था। इस महीने आर्थिक तंगी के चलते पांच सौ रुपए कम किराया पीड़ित ने दिया। इस बात से नाराज आरोपी ने डंडे से उसकी पिटाई लगा दी। बीच—बचाव करने आए रुम पार्टनर को भी पीटा। कमरे का सामान निकालकर बाहर फेंक दिया। इस मारपीट में पीड़ित का मोबाइल भी टूट गया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सड़क हादसे में युवक की मौत

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!