Bhopal News: एयरपोर्ट अधीक्षक की संदिग्ध परिस्थि​तियों में मौत 

Share

Bhopal News: फोन ना उठाने पर एयरपोर्ट में तैनात दूसरे कर्मचारियों ने घर पर आकर देखा, पीएम के लिए भेजा गया शव

Bhopal News
ग्राफिक डिजाईन टीसीआई

भोपाल। राजधानी के राजा भोज विमानपत्तन प्राधिकरण में तैनात एक अधीक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना पुलिस कर रही है। परिवार नागपुर में रहता है। यहां वह किराए से कमरे में रहते थे। जब उन्होंने फोन नहीं उठाया तो एयरपोर्ट में तैनात कर्मचारी उनके घर पहुंचे थे। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।

यह पता लगा रही है पुलिस

कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार गिरीश इंगले (Girish Ingle) पिता प्रहलाद इंगले उम्र 47 साल की मौत हो गई है। वह मूलत: महाराष्ट्र (Maharashtra) में स्थित नागपुर (Nagpur) जिले में रहते थे। फिलहाल कोहेफिजा स्थित दाता कॉलोनी (Data Colony) में किराए से रहते थे। वह एयर पोर्ट (Air Port) में अधीक्षक थे। पुलिस ने बताया कि गिरीश इंगले की पत्नी और बच्चे नागपुर गए हुए थे। वह घर पर अकेला था। उसकी पत्नी ने भी कई बार फोन लगाया था। जब उसे नहीं उठाया तो पत्नी ने एयरपोर्ट में उनके सहयोगियों को कॉल किया था। इसके बाद ऑफिस के साथी उसके घर पर 18 सितंबर की रात नौ बजे जाकर देखा तो वह मृत मिला। यह खबर पुलिस को दी गई। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह काफी समय से बीमार भी चल रहा था। उसको शराब पीने की आदत भी थी। उसका भाई 14 सितंबर को मिलकर गया था। मामले की जांच एएसआई रमाशंकर (ASI Ramashankar) कर रहे हैं। कोहेफिजा पुलिस मर्ग 62/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट अल्कोहल और बीमारी केे संबंध में पता लगाया जा रहा है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: निगम कर्मचारियों के साथ मारपीट
Don`t copy text!