Bhopal News: वारदात के तीन दिन बाद भी पुलिस आरोपियों के संबंध में कोई खुलासा नहीं कर सकी

भोपाल। राजधानी के कवर्ड शीतल पैराडाइज अपार्टमेंट में एक—एक करके तीन हवाई फायर किए गए। इस संबंध में जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के अयोध्या नगर थाना पुलिस कर रही है। हालांकि तीन दिन बाद भी पुलिस आरोपियों के संबंध में कोई जानकारी नहीं जुटा पाई है। आरोपी थार वाहन से आए थे। यह वाहन देवास आरटीओ पर रजिस्टर्ड हैं।
इसलिए देरी से दर्ज किया गया मामला
अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) थाना पुलिस के अनुसार गुरुप्रसाद सचान (Guru Prasad Sachan) पिता परशुराम सचान 65 साल राजीव नगर (Rajeev Nagar) स्थित ए—सेक्टर मं रहते हैं। गुरुप्रसाद सचान शीतल पैराडाईज अपार्टमेंट (Sheetal Paradise Apartment) में सिक्योरिटी गार्ड की जॉब करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वारदात 30—31 मार्च की दरमियानी रात लगभग तीन बजे हुई थी। गुरुप्रसाद सचान उस वक्त कॉलोनी के मेन गेट पर निगरानी कर रहे थे। उन्होंने देखा कि अपार्टमेंट के सामने एक थार आकर रुकी। उसमें तीन—चार लड़के थे। वह टनाटना ढ़ाबे (Tanatan Dhaba) की तरफ से आए थे। सभी शराब के नशे में धुत्त थे और हुड़दंग मचा रहे थे। यह सभी लोग अपार्टमेंट के भीतर थार लेकर घुस गए। मंदिर के सामने उसी खड़ी करने के बाद एक—एक करके तीन बार हवाई फायर किया। फिर उसी थार में बैठकर सभी लड़के फरार हो गए। इस घटना की जानकारी कॉलोनी के सभी लोगों को थी। लोगों ने सीसीटीवी कैमरे में चैक किया तो थार (Thar) का नंबर एमपी—13—जेडटी—8214 निकलकर आया। लेकिन, उस दिन यह मामला पुलिस थाने में नहीं पहुंचा। क्योंकि सोसायटी की अध्यक्ष प्रियंका शर्मा (Priyanka Sharma) भोपाल में नहीं थी। वह आई तो इसके बाद यह मामला थाने में पहुंचा। पुलिस ने इस मामले में तीन दिन पहले गुपचुप तरीके से प्रकरण 165/25 दर्ज कर लिया है। उसके बाद से अब तक पुलिस किसी नतीजे पर पहुंची भी या नहीं यह सामने आना बाकी है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।