Bhopal News: नौ महीने पहले भी थाने में हुई थी शिकायत पर उस वक्त कर ली गई थी सुलह, अब पुलिस ने प्रकरण दर्ज करके आरोपी से भी आवेदन लेकर जांच में शामिल किया
भोपाल। कृषि विभाग के सहायक संचालक पर छेड़छाड़ के संगीन आरोप लगे हैं। शिकायत उनके ही कार्यालय में तैनात महिला कर्मचारी ने की है। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना पुलिस कर रही है। इसी थाने में नौ महीने पूर्व भी शिकायत हुई थी। हालांकि तब पुलिस ने प्रकरण दर्ज नहीं किया था। मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि तब सहायक संचालक ने माफी मांगकर सुलह कर ली थी।
अफसरों ने भी नहीं ली सुध
कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस ने इस मामले को दबाकर रखा था। यह मीडिया में 09 नवंबर को सामने आया। छेड़छाड़ की वारदात कलेक्ट्रैट परिसर में हुई थी। उस वक्त सीढ़ियों से उतरते वक्त बुरी नीयत से दबोच लिया। जिसके बाद पीड़िता ने डायल—100 पर कॉल कर दिया। पीड़िता पति के साथ थाने पहुंची थी। पीड़िता की 2016 में शादी हुई है। उसने थाने में शिकायत से पूर्व कार्यालय में अपने आला अधिकारियों से भी शिकायत की थी। आरोपी सहायक संचालक कई बार उसके साथ गंदी हरकत कर चुका था। पीड़िता ने महिला आयोग में भी आवेदन दिया था। लेकिन, वहां पद खाली होने के चलते सुनवाई ही नहीं हो सकी। आरोपी 2022 से पीड़िता को परेशान कर रहा था। इस मामले में मीडिया रिपोर्ट थाना प्रभारी बृजेंद्र मर्सकोले (TI Brajendra Marskole) के हवाले से आई है। हालांकि किसी भी मीडिया रिपोर्ट में पहले हुई सुलह को लेकर सवाल—जवाब नहीं हैं। वहीं आरोपी की तरफ से भी एक आवेदन लिया गया है। जिससे साफ है कि पुलिस पर दबाव है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।