Bhopal Police Attack Case: टाट पट्टी बाखल के बाद भोपाल का इस्लामपुरा

Share

इंदौर में डॉक्टरों की टीम के बाद भोपाल में पुलिस पार्टी पर हमला, हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने तलैया थाने की गश्त पार्टी पर किया हमला,हमले में जख्मी दो पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया

Bhopal Police Attack Case
बदमाशों के हमले में जख्मी पुलिसकर्मी चोटें दिखाते हुए

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) पूरे देश में टाट पट्टी बाखल (Tatpatti Bakhal Case) सुर्खियों में आ गया। इंदौर (Indore Crime News) का यह इलाका मेडिकल टीम के साथ हाथापाई करने और पत्थर मारने के चलते सुर्खियों में आया था। इस घटना के बाद मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवियों ने बकायदा इंदौर शहर से दैनिक अखबार में विज्ञापन जारी करके माफी भी मांगी। मामला यहां शांत होता लेकिन उसी तरह का दूसरा मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के तलैया इलाके से सामने आ गया। यहां इस्लामपुरा इलाके में पुलिस पार्टी पर हमला (Bhopal Police Attack Case) किया गया।

जानकारी के अनुसार कलेक्टर तरुण पिथोड़े (IAS Tarun Pithore) ने रविवार—सोमवार की रात 12 बजे से पूरी तरह लॉक डाउन कर दिया है। इसलिए पुलिस की पार्टियां गली—गली जाकर जमा हो रही भीड़ को खदेड़ने का काम कर रही है। इसी काम में जुटे तलैया थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मी लक्ष्मण यादव (Laxman Yadav) और सतीश (Satish) को सूचना मिली कि इस्लामपुरा में वर्ग विशेष की भीड़ जमा हो रही है। पुलिस पार्टी वहां पहुंची और उन्हें हटने के लिए कहा गया। तभी उन पर हमला (Talliya Police Attack Case) कर दिया गया। पत्थर फेंके गए और चाकू मारा गया। हमले में सतीश और लक्ष्मण को चोटे आई हैंं। यह घटना सोमवार रात लगभग 11 बजे हुई थी। हमले में शाहिद कबूतर (Shahid Kabutar) और माजिद मामू (Majid Mamu) के शामिल होने की खबरें हैं। यह दोनों तलैया थाना क्षेत्र के बदमाश हैं।

यह भी पढ़ें:   Badwani Gang Rape : आदिवासी महिला से गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ्तार

टाट पट्टी बाखल के बाद एक समुदाय विशेष वाले क्षेत्र में सरकारी कर्मचारी या फिर कोरोना वायरस से निपटने में लगे सेवकों पर हुआ यह दूसरा चर्चित मामला बन सकता है। जिन दोनों बदमाशों ने हमले किए हैं उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है। यह भीड़ उकसाने के बाद हमले कराने में भी एक्सपर्ट है। लगभग दो महीने पहले ही इन दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिस थाना क्षेत्र में यह हमला हुआ है वह पहली बार नहीं हैं। यहां इससे पहले एसपी अभय सिंह (SP Abhay Singh Case) पर भी हमला हो चुका है। जिसमें एसपी की आंख की रोशनी चली गई थी। ताजा घटना ने उन दिनों की फिर याद दिला दी।

बदमाशों को मुख्यमंत्री की चेतावनी

इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बदमाशों को चेतावनी दी है। उन्होंने लिखा कि ”दिन-रात एक कर जनता को इस महामारी से बचाने में लगे पुलिसकर्मियों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा! “कबूतर” हो या “कचौड़ी”, किसी को बख्शा नहीं जाएगा! अराजकता फैलाने वाले गुंडे-बदमाशों को सबक सिखाना अतिआवश्यक है! इन गुंडों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी!” जानकारी के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जा सकती है।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!