Bhopal News: स्पा सेंटर में छापे के ​बाद खाकी और खादी हुई बेनकाब

Share

Bhopal News: पुलिस आरक्षक की गर्लफ्रेंड चला रही थी मिलीभगत करके कारोबार, जिन ग्राहकों को दबोचा उनमें भाजपा नेता का बेटा भी शामिल, छापे के दो दिन बाद भी आधिकारिक बयान जारी करने से बच रही पुलिस

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। राजधानी में एक दर्जन से अधिक स्पा सेंटर में दी गई दबिश के बाद खाकी और खादी दोनों बेनकाब हो गई है। आलम यह है कि इस छापे की दो दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक आधिकारिक जानकारी भोपाल क्राइम ब्रांच ने मीडिया से साझा ही नहीं की है। भोपाल (Bhopal News) शहर के बागसेवनिया इलाके में एक पुलिस आरक्षक की गर्ल फ्रेंड स्पा सेंटर चला रही थी। वहीं एक स्पा सेंटर में भाजपा नेता का बेटा आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार हुआ है।

पुलिसकर्मियों के संरक्षण में चल रहा था यह कारोबार

पुलिस सूत्रों के अनुसार स्पा सेंटर में पकड़ाई सभी युवक-युवतियों को नोटिस देकर छोड़ दिया गया है। स्पा सेंटरों को पुलिस का संरक्षण मिलने की भी बात सामने आ रही है। यह छापे 4 दिसंबर को क्राइम ब्रांच (Bhopal Crime Branch) ने मारे थे। जिसकी जानकारी संबंधित थानों को भी नहीं दी गई थी। इसके बावजूद कई स्पा संचालकों को पहले से छापे पड़ने की खबर मिल गई थी। जिस कारण कुछ स्पा सेंटरों पर पुलिस पहुंची तो वहां पर ताले लटके मिले थे। इधर, बागसेवनिया (Bagsewania) इलाके में स्पा सेंटर से सर्वाधिक युवक—युवतियां पकड़ाई है। वह पुलिसकर्मियों के संरक्षण में चल रहा था। हालांकि ये पुलिस थाने में पदस्थ नहीं हैं। मगर अभी भी स्पॉ सेंटरों के संचालकों के संपर्क में हैं। खबर है कि आला अफसर पुलिसकर्मियों की गोपनीय तरीके से सीडीआर निकालकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में हैं। बागसेवनिया इलाके में जिस ग्रीन वैली स्पा (Green Valley Spa Center)  से 22 लड़कियां और 18 लड़के पकड़े गए हैं उसकी संचालिका एक मुस्लिम महिला है। वह एक आरक्षक की बेहद करीबी है। इसी आरक्षक के संरक्षण में ही स्पॉ का संचालन होता है। यह खबर पुलिस के अफसरों को भी है। इसके बावजूद आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई न होना अफसरों की कार्यशैली को संदिग्ध बना रहा है। स्पॉ संचालकों के अलावा मैनेजरों के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली जाती है तो पूरा सच सामने आएगा। छापे के दौरान भी पुलिस ने सिर्फ उन युवक-युवतियों पर ही कार्रवाई की है जो आपत्तिजनक हालत में मिले थे। बाकी वहां मौजूद अन्य लोगों को छोड़ दिया गया है। जिन्हें छोड़ा गया उसको लेकर भी भोपाल पुलिस के पास जवाब नहीं है। चारों स्पॉ सेंटरों से पकड़े गए युवक-युवतियों को क्राइम ब्रांच ने संबधित थानों को र्कारवाई के लिए सौंप दिया है। इनमें एमपी नगर, कमला नगर और बागसेवनिया थाना शामिल हैं। इन्हीं थाना क्षेत्रों में खुले आम स्पॉ सेंटरों में देह व्यापार का संचालन किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शराब तस्करों ने पुलिस पार्टी पर किया हमला

मोबाइल फोन में भेजते थे लड़कियों के फोटो

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

पुलिस जांच में पता चला है कि स्पॉ सेंटरों के कर्मचारी ग्राहकों को युवतियों के फोटो भेजकर लुभाते थे। मोबाइल फोन में लड़कियों से सबंधित फोटो और उनसे संबंधित जानकारियां भी मिली हैं। ग्राहकों को यह प्रोफाइल व्हाट्स एप के जरिए भेजी जाती थी। पसंद आने पर ग्राहकों को उपलब्ध करा दी जाती थी। एसीपी मुख्तार कुरैशी ने मीडिया को बताया कि शहर में 41 स्पा सेंटर चिन्हित किए गए हैं। इनमें अनैतिक कार्य चलने की जानकारी मिली है। समय-समय पर क्राइम ब्रांच स्पा की आड़ में अनैतिक कार्य कराने वाले संचालकों पर कार्रवाई करेगी। बागसेविनया के ग्रीन वैली स्पा सेंटर को पुलिसकर्मी के संरक्षण में संचालित करने की बात सामने आई है। इसकी भी जांच कराई जा रही है। इस मामले में महिला थाना पुलिस ने देहव्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा 13/25 कायम कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Fraud Case: यदि आपके पास ऑफर का फोन है तो पहले यह पढ़ लीजिए
Don`t copy text!