Bhopal News: जान जोखिम में डालकर रील बनाना महंगा पड़ रहा

Share

Bhopal News: कोलार रोड के बाद अब छोला मंदिर इलाके में हुई दुर्घटना में दो नाबालिगों की मौत, जिससे टकराया उसकी और बाइक चला रहे नाबालिग की अकाल मौत

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। हर कोई सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर बनना चाहता है। जिसके लिए जान भी जोखिम में डाले जा रहे हैं। यह बात हम यूं ही नहीं कर रहे। दरअसल, भोपाल शहर में इस रील बनाने के शोक में एक पखवाड़े के भीतर चार लोगों की जान चली गई है। इसमें दो नाबालिग हैं। ताजा घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के छोला रोड थाना क्षेत्र में हुई है। इससे पहले कोलार रोड में रील बनाने के कारण सड़क दुर्घटना हो चुकी है। जिसमें दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी।

ऐसे हुई थी सड़क दुर्घटना

छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार अयोध्या बायपास के पास समुंदर नर्सरी के समीप 24—25 जनवरी को भीषण दुर्घटना हुई थी। यहां बाइक (Bike) ने पैदल सड़क पार कर रहे एक नाबालिग को टक्कर मार दी थी। बाइक पर तीन नाबालिग सवार थे। जिसे  नीतेश जाटव (Nitesh Jatav)  पिता राजेश जाटव उम्र 17 साल चला रहा था। वह निशातपुरा (Nishatpura) स्थित रतन कॉलोनी (Ratan Colony) में रहता था। उसके साथ बाइक पर सुमित और हर्ष भी सवार थे। तीनों मोबाइल पर रील (Reel) बनाकर वापस लौट रहे थे। बाइक ने जिसको टक्कर मारी वह आर्यन प्रजापति (Aryan Prajapati) पिता पप्पू प्रजापति उम्र 16 साल था। वह निर्माणाधीन सेज गोल्डन सिटी (Sage Golden City) में रहता था। हादसे में जख्मी नीतेश जाटव की मौके पर मौत हो गई थी। उसको जख्मी हालत में एलबीएस अस्पताल (LBS Hospital) ले जाया गया था। जबकि जख्मी आर्यन प्रजापति ने 25 जनवरी की सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे दम तोड़ा। दुर्घटना में जख्मी हर्ष और सुमित को सामान्य चोट आई थी। नीतेश यादव कक्षा ग्यारहवीं का छात्र था। जबकि आर्यन प्रजापति कक्षा दसवीं का छात्र था। उसकी अगले महीने से परीक्षा भी शुरु होने वाली थी। छोला मंदिर पुलिस मर्ग 06—07/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। इससे पहले कोलार रोड थाना क्षेत्र में 15—16 जनवरी की रात तेज रफ्तार कार नहर में गिर गई थी। जिसमें विनीत दाक्षा (Vineet Daksha) और पलाश गायकवाड़ (Palash Gayakwad) की मौत हो गई थी। विनीत दाक्षा कार में रील बना रहा था। तभी यह हादसा हुआ था। हालांकि इसमें पीडब्ल्यूडी (PWD) की भी ब्रिज निर्माण में ​तकनीकी चूक की बातें सामने आई है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: फुटपाथ में मिले व्यक्ति की मौत 
Don`t copy text!