Bhopal News: फिर निगरानी बदमाशों ने कबूली दर्जनों चोरी की वारदातें

Share

Bhopal News: भोपाल पुलिस कमिश्नर ने दो दिन में करोड़ तो महीने भर के भीतर में पांच करोड़ रुपए के माल की रिकवरी कराई, सोचिए एफआईआर में कितनी कम दर्ज होती है संपत्ति की कीमत, कोहेफिजा के बाद अब रातीबड़ थाना पुलिस ने पांच सदस्यीय गिरोह का किया खुलासा, एक महीने में डेढ़ लाख रुपए का ईनाम बांट चुके कमिश्नर

Bhopal News
पत्रकारवार्ता में खुलासा करते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र।

भोपाल। चोरी के मामले में यह कहावत प्रचलन में है कि ‘यदि जाता है तो पुलिस उसे पीतल का मूल्य मानकर सोचती है और जब जब बरामद होता है तो वह 24 कैरेट सोना हो जाता है। यह बात हम यूं ही नहीं कर रहे। दरअसल, पिछले दो दिनों में भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने करीब एक करोड़ रुपए के माल बरामद होने का खुलासा किया है। कोहेफिजा के बाद अब रातीबड़ (Bhopal News) थाना पुलिस ने पांच सदस्यीय गिरोह को बेनकाब किया है। यह गिरोह भी पुलिस के रडार पर पहले से था। गिरोह के कई सदस्यों के खिलाफ कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं। इसके बावजूद आरोपी पुलिस की नजर से बचकर वारदातें कर रहे थे।

पत्रकारों से यह बोले पुलिस कमिश्नर

पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र (CP Harinarayan Chari Mishra) ने बताया कि गिरोह से करीब एक दर्जन चोरी की वारदातों का पता चला है। इसमें सोने—चाँदी के जेवरात, कार, स्कूटी, बाइक, एलईडी टीव्ही और नकदी शामिल है। वारदात करने वाले पाँच आदतन आरोपी है। गिरोह दिन में रैकी और रात में वारदात करता था। चोरों ने मकान के अलावा मंदिर को भी निशाना बनाया था। पूछताछ में आरोपियों ने रातीबड़, टीटी नगर, कमला नगर, बागसेबनिया, कटारा हिल्स, पिपलानी के अलावा मंडीदीप जिला रायसेन में भी चोरी करना कबूला है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ रातीबड़, कोलार, कमला नगर, शाहपुरा, बागसेवनिया, चूना भट्टी, गाँधी नगर, क्राइम ब्रांच सहित अन्य थानों में पूर्व से चोरी नकबजनी और छेड़छाड़ के प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस को सुराग तब मिला जब वह 17 मई को टीटी नगर (TT Nagar)  थाने में दर्ज प्रकरण की जांच कर रही थी। धरपकड के लिए डीसीपी जोन—1 प्रियंका शुक्ला (DCP Priyanka Shukla) के नेतृत्व में चार टीम बनाई थी। इसमें रातीबड़ एसआई रास बिहारी शर्मा, ओपी रघुवंशी, गौरव पाण्डेय और अफसार खान थाना शाहपुरा शामिल थे। इस मामले में दो आरोपी पहले पकड़ में आए थे। पुलिस ने इस मामले में आरोपी कमला नगर (Kamla Nagar) स्थित नया बसेरा निवासी अकरम उर्फ शकील (Akram@Shakeel) , निशातपुरा स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी शोएब उर्फ रेहान (Shoheb@Rehan) , राजगढ़ जिले के पीलूखेड़ी निवासी जाहिद खान Jahid Khan, गांधी नगर निवासी आमिर हीरा (Amir Heera) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से संबंधित जानकारी अभी मीडिया से साझा नहीं की गई है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शादी के तीन साल बाद ही पति ने दिखाए तेवर
Don`t copy text!