Madhya Pradesh Crime : बंटवारे के विवाद पर घर के इकलौते वारिस की हत्या, 10 साल के बच्चे को बांधकर कुएं में फेंका

Share
Madhya Pradesh Crime
सतना के अमरपाटन में 13 साल के विकास की हत्या करने वाला आरोपी तेजबली प्रजापति

मुख्य आरोपी समेत दो गिरफ्तार, एक व्यक्ति की तलाश जारी, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का कानून व्यवस्था को लेकर सरकार के खिलाफ ट्वीट

सतना। संपत्ति में बंटवारा हो तो हिस्से में ज्यादा भाग मिले इसके लिए एक योजना बनाकर निर्मम तरीके से हत्या करने का मामला सामने आया है। यह घटना (Madhya Pradesh Crime) स​तना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र की है। घटना को अंजाम देने वाला आरोपी पुलिस दल के साथ ही था और वह तलाश करने में मदद कर रहा था। लेकिन, इससे पहले उसके पिता को फोन करके आरोपी ने 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।

यह जानकारी देते हुए एसपी सतना रियाज इकबाल ने बताया कि अमरपाटन थाना क्षेत्र के चोरहटा निवासी 13 वर्षीय विकास प्रजापति कुछ दिन पहले अचानक लापता हो गया था। परिवार अपने स्तर पर बच्चे की तलाश कर रहा था। परिवार शनिवार को थाने तब आया जब उन्हें 10 लाख रुपए की फिरौती (Ransom) का फोन आया। विकास के पिता अमित जिले में मावा व्यापारी हैं। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच की गई।

इसमें उस नंबर की पड़ताल की गई जिससे विकास के पिता को फोन आया था। उसे पैसों का इंतजाम करके जंगल में हनुमान मंदिर के पीछे आने के लिए कहा गया था। यह समाचार जब एसपी रियाज इकबाल को मिला तो वह स्वयं अमरपाटन थाने में जांच की निगरानी के लिए पहुंच गए। आधा दर्जन टीम ने पूरे मामले का कुछ घंटों में पर्दाफाश कर दिया।

Madhya Pradesh Crime
संपत्ति के बंटवारे में इकलौता वारिस विकास प्रजापति जो अब इस दुनिया में नहीं रहा

मरा या नहीं तस्दीक भी किया
एसपी के मुताबिक हत्या के इस मामले में पुलिस ने आरोपी 19 तेजबली पिता दुली प्रजापति और तेजबली के साले 24 वर्षीय धनीलाल को गिरफ्तार किया गया है। दुली प्रजापति और अमित रिश्ते में सगे भाई है। दोनों परिवारों के बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों परिवारों की महिलाएं भी अक्सर एक—दूसरे से लड़ा करती थी। आरोपी तेजबली ने बताया कि उसने विकास की 16 अगस्त को ही हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दुकान के दो संचालकों के बीच घमासान 

इससे पहले वह उसे झांसा देकर गढ़ी ले गया था जो मैहर देहात इलाके में पड़ता है। यहां विकास के हाथ—पैर बांधकर उसने कुएं में उसे फेंक दिया। ऐसा करने के पीछे तेजबली ने बताया कि वह इकलौता था। यदि वह मर जाता तो संपत्ति के बंटवारें में उसे हिस्सा नहीं बांटना पड़ता। मौत हुई या नहीं इस बात की तस्दीक करने के लिए आरोपी उसी दिन शाम को कुएं में झांककर देखने के बाद वापस आया था।

Madhya Pradesh Crime
हत्या को अपहरण का स्वरूप देने वाले आरोपी के मामले का खुलासा करते हुए एसपी सतना रियाज इकबाल

पुलिस को भ्रम में डाला
एसपी ने बताया कि आरोपी बेहद शातिर है। वह वारदात के बाद परिवार के साथ और पुलिस की मदद के लिए घुमता भी रहा। मामले में तब मोड़ आया जब उस सिम का पता चला जिससे फोन आया था। सिम (Fake Sim) फर्जी नाम—पते पर खरीदी गई थी। जिसमें दुकानदार ने भी मदद की थी। पुलिस ने उस व्यापारी को भी आरोपी बनाया है। लेकिन, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल टॉवर लोकेशन की वजह से आरोपी तेजबली का राज उजागर हो गया।

प्रदेश में राजनीति शुरू
इस मामले को लेकर एक तरफ आधा दर्जन टीमें सरगर्मी से जुटी थी। इसमें एसटीएफ ने भी मदद की। लेकिन, मामला साफ होते—होते रात 11 बज गए। जब खुलासा हुआ तब तक फिरौती के लिए अपहरण की कहानी (Madhya Pradesh Crime) पूरे प्रदेश में फैल गई। यह जानने के बाद नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने ट्वीट किया। उन्होंने प्रियांश और श्रेयांश के अपहरण की बात याद दिलाते हुए प्रदेश के (Madhya Pradesh Crime) कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।

Don`t copy text!