Bhopal News: भोपाल के कोलार स्थित दानिश कुंज में चोरी 

Share

Bhopal News; पीड़ित परिवार के रिश्तेदार ने दर्ज कराई रिपोर्ट, चोरी गई संपत्ति की पूरी जानकारी अभी आना बाकी

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। पंजाब गए एक परिवार के सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार इलाके में हुई है। रिपोर्ट पीड़ित परिवार के रिश्तेदार ने थाने में दर्ज कराई है। अभी जो सामान बताए गए हैं वह फोन पर पूछने के बाद नोट कराए गए है। बाकी संपत्ति की कीमत अभी सामने आना बाकी है।

एक ही कॉलोनी में रहते हैं भाई

कोलार थाना पुलिस के अनुसार 13 अक्टूबर की शाम सात बजे 814/22 धारा 457/380 रात में चोरी का मामला दर्ज किया है। शिकायत रवेंद्र पाल सिंह पिता स्वर्गीय इंद्रजीत सिंह उम्र 40 साल ने दर्ज कराई है। वे कोलार स्थित दानिश कुंज कॉलोनी में रहते है। रवेंद्र पाल सिंह (Ravendra Pal Singh) ठेकेदारी का काम करते हैं। घटना रवेंद्र पाल सिंह के भाई के घर पर हुई है। उनके भाई भी उसी कॉलोनी में दूसरे मकान में रहते हैं। दरअसल, रवेंद्र सिंह पाल के भाई निजी काम से पंजाब गए हुए हैं। इस दौरान मकान सूना पाकर चोरों ने वहां पर वारदात की। रवेंद्र पाल सिंह उनके घर पहुंचे तो उन्होंने देखा की घर का ताला टूटा है और अलमारी में रखा सामान गायब है। चोरी हुए सामान की कीमत लगभग 25 हजार रूपए अभी सामने आई है। इस मामले की जांच एएसआई राजेंद्र सिंह केन (Rajendra Singh Ken) कर रहे हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal  News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Fraud: : गरीब बस्तियों के लोग होते थे निशाने पर
Don`t copy text!