Bhopal Robbery Case: वकील के मकान में घुसकर हजारों रुपए का माल चोरी

Share

खिड़की से हाथ डालकर खोली थी दरवाजे की सटकनी

Bhopal Robbery Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) सख्त लॉक डाउन। चप्पे—चप्पे पर पुलिस की तैनाती। फिर भी चोरी (Bhopal Robbery Case) की वारदात। मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) का है। यहां एक वकील के मकान को चोरों (Bhopal Stolen Case) ने निशाना बनाया है। इधर, पिपलानी पुलिस ने हथौड़ा और पेंचकस के साथ दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस का दावा है कि बदमाश चोरी की योजना (Bhopal Thieves Attempt Case) बना रहे थे।

बागसेवनिया थाना पुलिस ने www.thecrime Info.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि विद्या नगर में दीपक डिंगोले (Deepak Dingole) का परिवार रहता है। वे जिला अदालत में अधिवक्ता भी है। परिवार गहरी में नींद सोया था। गर्मी की वजह से घर की खिड़की हवा आने के लिए खोल रखी थी। इसी खिड़की से हाथ डालकर चोरों ने मेन गेट का दरवाजा खोला। फिर सोने की चेन, अंगूठी, पायल, मोबाइल और नकदी 4 हजार रुपए ले गए। पुलिस ने चोरी (Bhopal Theft Case) गई संपत्ति की कीमत करीब 50 हजार रुपए बताई है।

इधर, पिपलानी थाना पुलिस ने जागेंद्र प्रजापति और बालेश्वर को गिरफ्तार किया है। यह दोनों आरोपी इंद्रपुरी ए—सेक्टर में मिले थे। आरोपी पुलिस को देखकर छुप रहे थे। शक होने पर दोनों की तलाशी ली गई। जिसमें पुलिस को हथौड़ा, पेंचकस और लोहे की रॉड मिली। आरोपी जहांगीराबाद इलाके में रहते हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने चोरी करने की योजना बनाई थी। लेकिन, उससे पहले पकड़े गए।

यह भी पढ़ें:   MP Water Sport News: मुस्सानह ओपन सेलिंग चैम्पियनशिप में कांस्य पदक

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!