Bhopal Murder News: अदनान के हमलावर दो दिन बाद भी नहीं मिले

Share

Bhopal Murder News: तीन आरोपियों की धरपकड़ के लिए बनाई गई है दो टीमें, प्रेम प्रसंग को लेकर चल रहा था विवाद

Bhopal Murder News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। हत्या करने वाले हमलावरों को पुलिस अभी तक दबोच नही सकी। यह घटना भोपाल (Bhopal Murder News) शहर के गांधी नगर इलाके की है। गांधी नगर में मैकेनिक अदनान की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस दो दिनों बाद भी नहीं दबोच सकी। इस मामले में दो स्पेशल टीमें आरोपियों की धरपकड़ के लिए बनाई गई है। हत्याकांड को लेकर दो दिनों से क्षेत्र में भी तनाव की स्थिति बरकरार है। निगरानी के लिए सादी वर्दी में पुलिस भी तैनात हैं।

पेट में घोंपा था चाकू

गांधी नगर (Gandhi Nagar) थाना पुलिस के मुताबिक अदनान (Adnan) पिता अब्दुल जलाल उम्र 25 साल की चाकू घोंपकर उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब वह मस्जिद में नमाज पढ़ने गया था। वह गोदरमऊ स्थित बीडीए कॉलोनी में रहता था। यह सनसनीखेज वारदात 03 मार्च की रात हुई थी। उस वक्त अदनान मस्जिद से निकलकर कुछ दूर पहुंचा था। उसे राज सोलंकी, लक्की और उसके मौसी के लड़के शुभम मिल गए। तीनों जब उसे बातचीत के लिए ले जा रहे थे तभी उसके पिता अब्दुल जलाल (Abdul Jajal) ने सामने बातचीत करने के लिए बोला था। इसके बावजूद वह उसको झांसा देकर घर से अलग ले गए। फिर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए शुभम ने चाकू निकालकर उसके पेट में घोंप दिया था। गंभीर रुप से घायल अदनान को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। अदनान मैकेनिक का काम करता था। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण 46/25 दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Seoni News: सिवनी में मां दो बच्चों को साथ में लेकर कुंए में कूदी

तनाव की स्थिति को देखते हुए अफसर मौन

पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अदनान और हमलावरों के बीच किसी लड़की को लेकर विवाद चल रहा था। इसी कारण उसकी हत्या की गई है। अदनान तीन भाईयों में दूसरे नंबर का था। उसकी एक बहन भी है जिसकी शादी हो चुकी है। थाना प्रभारी सुरेश फरकले (TI Suresh Farkale) हत्याकांड को लेकर पुलिस की तरफ से किए जा रहे प्रयासों की बातचीत करने से बचते नजर आए। वहीं निशातपुरा एसीपी रिचा जैन (ACP Richa Jain) और डीसीपी जितेंद्र सिंह पवार (Jitendra Singh Pawar) बातचीत के लिए उपलब्ध ही नहीं हुए। वहीं पीएम के वक्त भी पुलिस छावनी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। दरअसल, घटना होने के बाद लोगों की भीड़ ने गांधी नगर थाने का जमकर घेराव भी किया था। मामले में पुलिस के लचर रवैये को लेकर मैदानी अफसरों के खिलाफ जनता में भारी नाराजगी है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ओव्हर ब्रिज के नीचे मिली लावारिस लाश 
Don`t copy text!