Bhopal News: एडिशनल डीसीपी के बेटे पर हमला 

Share

Bhopal News: मोपेड पर टिककर बैठे आरोपियों को हटने के लिए बोला तो ताज होटल के पास रोककर बुरी तरह से पीटा, मारपीट के दौरान हाथ में पहना लोहे का कड़ा पुलिस अधिकारी के बेटे के सिर पर लगने से लहुलूहान

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। राज्य पुलिस सेवा में तैनात और इंदौर एडिशनल डीसीपी के बेटे पर हमला किया गया है। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के कमला नगर थाना क्षेत्र में हुई है। हमले में एडीसीपी के बेटे के अलावा उसका दोस्त भी जख्मी है। विवाद की वजह मोपेड पर टिके लड़कों को हटने के लिए बोलने पर शुरु हुआ था। मारपीट के दौरान पुलिस अफसर के बेटे के सिर पर लोहे का कड़ा लगने से वह लहुलूहान हो गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

ऐसे शुरु हुआ था विवाद

पुलिस सूत्रों के अनुसार यह घटना 17 जुलाई की रात लगभग सवा नौ बजे हुई थी। हमले में जख्मी शुभम कौल (Shubham Kaul) पिता संतोष कौल उम्र 24 साल प्रेम पुरा के पास बाजार में दोस्त अभिषेक सिंह नेगी(Abhishek Singh Negi)  के साथ गया था। उसकी एक्टिवा एमपी—04—एसवाय—9986 खड़ी थी। जिससे टिककर शिवांश यादव (Shivansh Yadav) , देवांश और उसके दोस्त खड़े थे। वे पीड़ित के दोस्त के परिचित थे। इसलिए उनका नाम वह जानता था। उन्हें हटने के लिए बोला तो विवाद हो गया। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने उसे शांत करा दिया। इसके बाद शुभम कौल नेहरु नगर पुलिस लाइन (Police Line) में स्थित अपने घर जाने के लिए हुआ तो ताज होटल (Taj Hotel) के पास अपने वाहन से आकर रोक लिया। यहां दोनों के साथ गाली—गलौज करते हुए मारपीट शुरु कर दी। जिसमें शुभम कौल के सिर पर लोहे का कड़ा लग गया। वह मछली पालन का व्यवसाय करता है। अभिषेक सिंह नेगी के बाएं हाथ में चोट आई है। कौल के पिता एमपी राज्य पुलिस सेवा में राजपत्रित अधिकारी हैं। वे फिलहाल इंदौर ट्रैफिक (Indore Traffic) में एडिशनल डीसीपी भी है। इससे पहले वे भोपाल पुलिस लाइन में भी तैनात रह चुके हैं।
(सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: प्रॉपर्टी डीलर के आफिस का ताला तोड़ा 
Don`t copy text!