Bhopal News: ग्रीव्स ऑटो मोबाइल कंपनी के नकली उत्पाद को बेचने की शिकायत पर माल किया जब्त
भोपाल। ग्रीव्स ऑटो पार्टस कंपनी का नकली सामान भारी मात्रा में बिक रहा है। जिस कारण कंपनी को घाटा हो रहा था। इस बारे में छानबीन की गई तो पता चला कि भोपाल (Bhopal News) शहर में दो दुकानों पर यह माल खपाया जा रहा है। यह जानकारी जुटाने के बाद कंपनी ने भोपाल शहर के शाहजहांनाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराकर दबिश दी। पुलिस ने माल जब्त कर प्रकरण की जांच शुरु कर दी है।
यह है वह दो दुकाने जहां पुलिस की टीम ने दी थी दबिश
शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के अनुसार यह दबिश ग्वालियर टेम्पो हाउस (Gwalior Tampo House) और रमेश एजेंसी (Ramesh Agency) में जाकर दी गई थी। ग्वालियर टेम्पो हाउस के संचालक रजनीश अरोरा (Rajnish Arora) पिता स्वर्गीय जगन्नाथ अरोरा उम्र 75 साल है। वे गौतम नगर थाना क्षेत्र स्थित चौकसे नगर (Chauksey Nagar) में रहते हैं। इसी तरह रमेश एजेंसी के संचालक रमेश दीनानी (Ramesh Dinani) पिता बूलचंद्र दीनानी उम्र 71 साल है। उनकी हमीदिया रोड पर स्थित रमेश एजेंसी की पहली मंजिल पर घर भी है। पुलिस ने रजनीश अरोरा और रमेश दीनानी के खिलाफ कूटरचित उपकरणों को बेचने का मामला दर्ज किया है। यह प्रकरण 11/25 पलिस ने 07 जनवरी को दर्ज किया है। दोनों कारोबारियों की दुकान से ग्रीव्स ऑटो पार्टस कंपनी के सैंकड़ों नकली उपकरण जब्त किए गए हैं। यह सारी कवायद बलवीर सिंह राठौड़ (Balveer Singh Rathore) पिता उमराव सिंह राठौड की शिकायत पर की गई है। वे राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर में स्थित मुरलीपुरा स्कीम में रहते है। बलवीर सिंह राठौड के साथ योगेश सिंह तंवर (Yogesh Singh Tanwar) और संजय कुमार (Sanjay Kumar) भी मौजूद थे। यह तीनों अधिकारी दिल्ली (Delhi) की एक कंपनी के लिए जॉब करते हैं। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।