MP Corrupt Officer: पिता के निधन के बाद पेंशन प्रकरण ट्रांसफर करने के एवज में मांग रहा था पांच हजार रुपए की रिश्वत
भोपाल। नगर निगम में तैनात एक बाबू को भोपाल लोकायुक्त पुलिस (MP Corrupt Officer) की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी बाबू पांच हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। जिसकी शिकायत प्रमाणित पाई जाने पर कार्रवाई की गई है।
इसलिए चक्कर काटने को हो रहा था मजबूर
लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि शिकायत एक दिन पहले मुकेश दनके (Mukesh Danke) ने की थी। वह टीटी नगर स्थित पंचशील नगर (Panchsheel Nagar) में रहता है। उसके पिता की एक महीने पहले निधन हो गया था। जिनका पेंशन प्रकरण माता के नाम पर उसे ट्रांसफर करना था। इसके लिए वह माता मंदिर स्थित नगर निगम (Nagar Nigam) के कार्यालय में गया था। पेंशन प्रकोष्ठ का बाबू दौलत कुमार धोसले (Daulat Kumar Dhosle) मिला। उसने पहले तो काफी चक्कर लगवाए। फिर कहा कि वह पांच हजार रुपए का भुगतान कर दे तो काम आसानी से हो जाएगा। जिसकी शिकायत करने पर सौदा तीन हजार रुपए में तय हुआ। उसे कार्यालय में ही रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त भोपाल की टीम ने दबोचा। लोकायुक्त पुलिस ने उसके पास मौजूद दूसरे पेंशन प्रकरणों की भी जांच करने का निर्णय लिया है। ताकि यह साफ हो सके कि उसने ऐसा किसी अन्य के साथ किया है या नहीं। इस कार्रवाई करने वाली टीम में डीएसपी संजय शुक्ला (DSP Sanjay Shukla) , निरीक्षक उमा कुशवाह, प्रधान आरक्षक नेहा परदेशी, बृज बिहारी पांडे, राजेंद्र पावन और मुकेश पटेल शामिल रहे। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।