MP Cyber Fraud: कमीशन लेकर खाता देने वाले पांच आरोपियों को पकड़ा

Share

MP Cyber Fraud: शेयर मार्केट में निवेश करने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के साथियों को क्राइम ब्रांच ने दबोचा।

MP Cyber Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। शेयर मार्केट में इनवेस्ट के नाम पर करीब साढ़े नौ लाख रपुए की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह से जुड़े पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। यह कार्रवाई भोपाल (MP Cyber Fraud)  शहर के क्राइम ब्रांच थाना पुलिस ने की है। आरोपी कमीशन लेकर अपना खाता किराए पर देते थे। आरोपियों को केरल के कोझिकोड और महाराष्ट्र के भुसावल से गिरफ्तार किया गया है।

यह है आरोपी जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कोहेफिजा (Kohefiza) निवासी मोहम्मद जैनुल (Mohammed Jenul) ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि करन बिरला (Karan Birla) से व्हाटसएप के जरिए संपर्क हुआ था। उसने PMHDFC नाम के एप्लीकेशन से शेयर मार्केट (Share Market) में Sahaj Solar नाम की कंपनी में इनवेस्ट कराया था। अलग—अलग बैंक खातो में नौ लाख 35 हजार रुपए जमा कराए गए थे। क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने 109/2024 प्रकरण दर्ज किया था। इसी प्रकरण की जांच में चार आरोपियों को कोझिकोड और एक आरोपी को भुसावल से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल फोन भी जब्त किए गए है। अभी अन्य आरोपियों की क्राइम ब्रांच को तलाश है। इससे पहले क्राइम ब्रांच भुसावल (Bhusawal) से तीन आरोपियों को पकड़ चुकी है। पुलिस ने रियाज पिता शरीफ निवासी बडकरा जिला कोझिकोड केरल, रसल पिता इब्राहिम निवासी कुट्टीयाडी जिला कोझिकोड केरल, सचु पिता वासु निवासी नाडापुरम जिला कोझिकोड केरल, मोहम्मद मुबाशिर पिता असरफ निवासी कुट्टीयाडी जिला कोझिकोड केरल और राकेश जाधव पिता नामोद जाधव निवासी भुसावल महाराष्ट्र को जेल भेज दिया है। इससे पहले पुलिस भुसावल में रहने वाले अनिकेत दत्तात्रेय, ऋषिकेश प्रवीण बाविस्कर, आकाश चनाडे को गिरफ्तार कर चुकी है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Cyber Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सूदखोर से तंग आकर जहर पिया
Don`t copy text!