Bhopal Traffic Police : जो लापरवाही से काम करते हैं उनसे कुछ नहीं बोलते अफसर, हमारे काट दिए चालान

Share

Bhopal Traffic PoliceBhopal Traffic PoliceBhopal Traffic Policeराजधानी के हर चौराहे पर ही सिग्नल में खड़े होकर ही काटती है यातायात पुलिस चालान, बिना हेलमेट पहने पुलिस लाइन पहुंचे पांच कर्मचारियों से जुर्माना वसूला

भोपाल। राजधानी की यातायात (Bhopal Traffic Police) पुलिस ने गुरुवार सुबह सबको झंकझोर देने वाली कार्रवाई शुरू कर दी। हालांकि इस कार्रवाई के बाद यातायात पुलिस पर ही नियमों की अवहेलना की बौछार हो गई। ट्रैफिक पुलिस पर नियमों से परे चैकिंग करने के आरोप लगे।

जानकारी के अनुसार डीआईजी इरशाद वली के आदेश पर (Bhopal Traffic Police) गुरुवार सुबह यह कार्रवाई की गई। भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे पुलिस कर्मचारी जो बिना हेलमेट थे उन्हें रोककर जुर्माना वसूला गया। यह कार्रवाई नेहरू नगर पुलिस लाइन में की गई। लाइन में पांच सौ से अधिक कर्मचारी है जिनमें से पांच लोगों पर सख्ती के बाद वहां हड़कंप मच गया। इस कार्रवाई के बाद पुलिस लाइन में भोपाल यातायात पुलिस के खिलाफ मामले ने तूल पकड़ लिया। नाम न छापने की शर्त पर कर्मचारियों ने बताया कि यातायात पुलिस केवल चौराहो और सिग्नल में खड़े रहकर जुर्माना वसूलती है। जबकि नियमानुसार (Bhopal Traffic Police) सिग्नल में वाहन चालक वैसे ही रूकता है। लेकिन, कई चौराहे ऐसे हैं जो अंधे मोड़ हैं वहां ऐसा करने का उल्टा खामियाजा भोगा जा सकता है। ऐसे ही कार्रवाई यातायात पुलिस प्रतिदिन चेतक ब्रिज के मोड़ पर करती है। इस कारण यहां प्रतिदिन जाम लगा रहता है। इस समस्या पर यातायात पुलिस के अफसर कभी ध्यान नहीं देते।

भोपाल पुलिस की लापरवाह चैकिंग जिसके कारण शहर के कई इलाकों में ऐसी बन जाती है स्थिति

YouTube Video

आरोपों की सच्चाई पता लगाने (Bhopal Traffic Police) चेतक ब्रिज पहुंचे तो आरोप सही पाए गए। यहां जुर्माने की कार्रवाई से लोग उल्टे पांव दौड़ते नजर आए। यह लोग रांग साइड से निकल रहे थे। यह जगह काफी संकरी भी है और यहां लो फ्लोर बस स्टाप होने के कारण जाम भी लगता है। हालांकि डीआईजी इरशाद वली ने यातायात पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है। इधर, शहर में स्कूल-कॉलेजों के पास चेहरे पर नकाब पहने हुए लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। इसके अलावा (Bhopal Traffic Police) स्कूल-कॉलेज बसों के खिलाफ कार्रवाई आज भी जारी रही।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कांस्टेबल ने गर्भवती होने के बाद शादी करने से किया इंकार 
Don`t copy text!