Bhopal News: शराब पीकर बाइक चलाते पकड़ाया, थाने में उजागर हुआ सच

Share

Bhopal News: आरोपी के खिलाफ दूसरे वाहन का नंबर लिखकर चलाने का प्रकरण दर्ज

Bhopal News
थाना कमला नगर—फाइल फोटो

भोपाल। वाहन चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा गया। वह शराब पीकर बाइक चला रहा था। उसे पुलिस ने जब्त किया और थाने  ले आई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कमला नगर थाना क्षेत्र की है। थाने में जब बाइक के संबंध में जानकारी जुटाई गई तो राज सामने आया। पता चला कि बाइक में दर्ज नंबर फर्जी है। जिस कारण पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया।

किस मकसद से आरोपी ने ऐसा किया यह पता लगा रही पुलिस

कमला नगर थाना पुलिस के अनुसार 08 मार्च को डिस्क्वर बाइक जब्त की गई थी। जिसके खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने की कार्रवाई की गई थी। बाइक में नंबर एमपी—04—एनवाय—5509 था। वह आरटीओ से पता लगाया गया तो पल्सर बाइक का नंबर निकला। इसके बाद असली वाहन नंबर का पता उसके चेचिस नंबर से सामने आया। डिस्कवर का असली नंबर एमपी—04—एनजेड—6432 था। इस वाहन को आरोपी धर्मदास गजभिये (Dharamdas Gajbhiye) पिता बुदाजी गजभिये उम्र 63 साल चला रहा था। वह नेहरू नगर में रहता है। यह तथ्य पता चलने के बाद पुलिस ने 28 मार्च को धर्मदास गजभिये के खिलाफ 152/23 धारा 473 दूसरे के नंबर पर बाइक चलाने का प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस इस संबंध में धर्मदास गजभिये से पूछताछ करेगी। पुलिस यह पता लगा रही है कि आरोपी ऐसा कर क्यों कर रहा था। क्योंकि पल्सर बाइक ईस्टर योहन्ना (Ister Yohanna) के नाम पर है। आरोपी से बरामद बाइक उसके ही नाम पर है। इसके बावजूद वह ईस्टर योहन्ना की बाइक का नंबर इस्तेमाल कर रहा था।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रिश्ता ठुकराया तो होने वाले मंगेतर ने पीटा
Don`t copy text!