आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें

Share
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कांता राव ने इंदौर में की संभाग के 5 संसदीय क्षेत्रों में तैयारियों की समीक्षा
व्ही एल कान्ताराव

भोपाल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व्ही.एल. कान्ता राव ने आज इंदौर में संभाग अंतर्गत 5 संसदीय क्षेत्रों में लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिये की गई तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने जिलों के कलेक्टर, जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये कि आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें।
निर्वाचन की शुचिता का पूरा ध्यान रखा जाये। सभी तैयारियाँ निर्धारित समय-सीमा में पूरी की जायें। निर्वाचन प्रावधानों का कड़ाई से पालन कराया जाये। ईव्हीएम एवं वीवीपैट के संबंध में प्रोटोकाल का पालन किया जाये। सीमावर्ती राज्य के जिलाधिकारियों से नियमित संवाद एवं समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें। कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा के लिये जिला-स्तर पर कार्य-योजना बनाकर इसका प्रभावी क्रियान्वयन करायें। प्रतिबंधात्मक कार्यवाही पर भी विशेष ध्यान दें और बगैर अनुमति अवकाश पर जाने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाये।

बैठक में बताया गया कि संभाग के अंतर्गत 5 संसदीय क्षेत्रों में लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदाता-सूची में अंतिम प्रकाशन के उपरांत 90 लाख 91 हजार 587 मतदाता के नाम दर्ज हैं। इनमें 46 लाख 36 हजार 101 पुरुष, 44 लाख 55 हजार 144 महिलाएँ और 342 अन्य मतदाता हैं। संभाग में मतदाताओं का इलेक्टोरल पापुलेशन रेशियो 61.17 तथा जेण्डर रेशियो 965.47 है। जानकारी दी गई कि इंदौर संभाग में 11 हजार 82 मतदान-केन्द्र बनाये गये हैं, जिनमें से 2 हजार 20 मतदान-केन्द्रों को क्रिटिकल श्रेणी में रखा गया है। सभी मतदान-केन्द्रों पर मतदाताओं के लिये मूलभूत सुविधाएँ जुटाई गई हैं। ईव्हीएम मशीन के बारे में बताया गया कि वीवीपैट और ईव्हीएम की एफएलसी और ईव्हीएम की प्रथम रेण्डमाइजेशन की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है। निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों और मास्टर-ट्रेनर, आइटम एक्सपेंडिचर तथा पुलिस सेक्टर ऑफिसर का प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है। यह प्रशिक्षण आयोग के निर्देशों के अनुक्रम में निर्धारित कैलेण्डर के अनुसार दिये गये हैं। बैठक में निर्वाचन संबंधी जन-शिकायतों के निवारण, पुलिस बंदोबस्त और मतदाता जागरूकता के लिये किये जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी गई।

यह भी पढ़ें:   Property Dealer Suicide : एसिड पीकर की आत्महत्या

समीक्षा बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के सचिव एस.बी. जोशी, प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप यादव, संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वरुण कपूर, आबकारी आयुक्त रजनीश श्रीवास्तव, पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) योगेश चौधरी, पुलिस महानिरीक्षक (निर्वाचन व्यय) अनंत कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक (नारकोटिक्स) जी.जी. पाण्डे तथा संयुक्त महानिदेशक (आय कर) विभाग प्रशांत मिश्रा भी उपस्थित थे।

Don`t copy text!