Bhopal News: द क्राइम इंफो ने एक साल पहले अवैध मवेशियों के रूट की जानकारी भोपाल आरटीओ को दे दी थी, इस रुट पर ट्रैफिक पुलिस भी होती है तैनात, अब सोचिए सरकार कहती है करप्शन के लिए जीरो टॉलरेंस पॉलिसी बनाएगी, एक साल से समाचार पर ही नहीं ली गई सुध, जनसंपर्क विभाग के अफसर सिर्फ विज्ञापन बांटने में रहते हैं मस्त
भोपाल। यात्री बसों में मवेशी भरकर जबलपुर से भोपाल रुट पर प्रतिदिन लाया जाता है। इस बात के प्रमाण के साथ एक साल पहले द क्राइम इंफो ने रिपोर्ट भी पेश की थी। यह बात भोपाल आरटीओ संजय तिवारी को भी बताई गई थी। उस ट्रांसपोर्टर के खिलाफ अब तक ट्रैफिक और आरटीओ कार्रवाई नहीं कर सका। अब हमारे दावों पर एक बार फिर मुहर लग गई है। दरअसल, भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग थाने में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस के पास ऐसे पहुंचा था मामला
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।